Kishore Kumar Hits

Ankit Tiwari - Dil Todiye lyrics

Artist: Ankit Tiwari

album: Dil Todiye


क्यूँ बनाते हो बहाने? हम इतने भी ना अनजाने
लोगों से अक्सर ही हमने सुने तेरे अफ़साने
अपने गुनाहों से, तौबा, ऐसे तो ना मुँह मोड़िए
अजी, छोड़िए जी, छोड़िए, ये बात यहीं पर छोड़िए
तुम दिल तोड़ने आए हो, हम हाज़िर हैं जी, तोड़िए
छोड़िए जी, छोड़िए, ये बात यहीं पर छोड़िए
तुम दिल तोड़ने आए हो, हम हाज़िर हैं जी, तोड़िए

तुम जो झूठ-मूठ सी आँखें भर लेते हो
हैरान हूँ मैं, ऐसा कैसे कर लेते हों
कपड़ों की तरह रोज़ बदलते हो रिश्ते
औरों पे ना जाने कैसे मर लेते हों
हम रो-रो के भरते आहें, तुम मिलाते नहीं निगाहें
क्या लेने आए हो अब तुम? हम तुमको ना अब चाहें
आज़ाद हो तुम, जा के ग़ैरों संग शौक़ से नाता जोड़िए
अजी, छोड़िए जी, छोड़िए, ये बात यहीं पर छोड़िए
तुम दिल तोड़ने आए हो, हम हाज़िर हैं जी...
हाँ, अच्छी है सूरत, पर दिल के तुम गंदे हो
इश्क़ फ़रेबी के तुम करते धंधे हो
कई सारे किरदारों में जीते हो तुम
क्या कहने तुम्हारे, कलाकार बनते हो
भोली सी आँखों से दिल में उतरते हों
अपना बनाते हों, फिर क़त्ल करते हों
बेइमानी तो है जी फ़ितरत तुम्हारी
नापाक हो तुम, ख़ुदा से ना डरते हों
जिसको मिलते हों, उसी के हो जाते हों
कितने दिलों पे तुम ख़ंजर चलाते हों
आईने में ख़ुद को जब देखते हों
ख़ुदा या ख़ुद से कैसे नज़रें मिलाते हों?
तौबा, जो इतने दिलों को दुखाओगे
आह मिलेगी ना तुम चैन पाओगे
कभी तुमने भी ये सोचा तो होगा
ख़ुदा पास जाने क्या मुँह लेके जाओगे
छोड़ो ऐसे बेशर्मी से ना हाथ-वात यूँ जोड़िए
अजी, छोड़िए जी, छोड़िए, ये बात यहीं पर छोड़िए
तुम दिल तोड़ने आए हो, हम हाज़िर हैं जी, तोड़िए
छोड़िए जी, छोड़िए, ये बात यहीं पर छोड़िए
तुम दिल तोड़ने आए हो, हम हाज़िर हैं जी, तोड़िए
अजी, छोड़िए जी, छोड़िए, ये बात यहीं पर छोड़िए
तुम दिल तोड़ने आए हो, हम हाज़िर हैं जी, तोड़िए

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists