Kishore Kumar Hits

Badshah - Jugnu - Acoustic lyrics

Artist: Badshah

album: Jugnu (Acoustic)


हो जो ना पास तू तो आती ढंग से साँस नहीं
चिड़चिड़ा सा रहता हूँ मैं, लगता कुछ भी ख़ास नहीं
जब से मरने लगे हैं तुझ पे, बचने की कोई आस नहीं मेरी
Whoa, oh
ज़िंदगी में आई जब से, vibe ही बदल गई
घूमता था मैं आवारा, life सी सँभल गई
दुनिया मेरी dark सी में light सी एक जल गई
Yeah, yeah-yeah-yeah
तेरी बातों में दिल खो सा गया
मेरी रातों में दिन हो सा गया
"प्यार" कहते जिसको finally वो हो सा गया
Finally, finally, finally
रहा ना पहले सा shy अब, समझ में कुछ ना आए अब
बोलो ना क्या किया जाए अब, आँखों से नींदें हैं गायब
खुश मैं इतना क्यूँ हूँ? तुझको तवज्जो मैं क्यूँ दूँ?
जाने क्या हुआ मुझे, तेरे प्यार में चमकूँ, जैसे जुगनूँ
बादल भी दिखते मुझको दिल के shape में
Happiness सी रहने लगी मेरी जेब में
हारने में है मज़ा, ये वो game है
हालत जो है तेरी, मेरी भी same है
तेरी बातों में दिल खो सा गया
मेरी रातों में दिन हो सा गया
"प्यार" कहते जिसको finally वो हो सा गया
Finally, finally, finally
रही ना पहले सी shy अब, समझ में कुछ ना आए अब
बोलो ना क्या किया जाए अब, आँखों से नींदें हैं गायब
खुश मैं इतना क्यूँ हूँ? तुझको तवज्जो मैं क्यूँ दूँ?
जाने क्या हुआ मुझे, तेरे प्यार में चमकूँ, जैसे जुगनूँ
तुझको अब दूर मुझसे (कुछ ना तुझसे पहले था)
कर ना कोई पाएगा (कुछ ना तेरे बाद में)
सोचना क्या, जान-ए-जानाँ? (ये हाथ तेरे हाथ में)
जो होगा, देखा जाएगा (ये दुनिया जाए भाड़ में)
तुझको अब दूर मुझसे (कुछ ना तुझसे पहले था)
कर ना कोई पाएगा (कुछ ना तेरे बाद में)
सोचना क्या, जान-ए-जानाँ? (ये हाथ तेरे हाथ में)
जो होगा, देखा जाएगा
रहा ना पहले सा shy अब, समझ में कुछ ना आए अब
बोलो ना क्या किया जाए अब, आँखों से नींदें हैं गायब
खुश मैं इतना क्यूँ हूँ? तुझको तवज्जो मैं क्यूँ दूँ?
जाने क्या हुआ मुझे, तेरे प्यार में चमकूँ, जैसे जुगनूँ
It's your boy, Badshah

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists