Kishore Kumar Hits

Madan Mohan - Jahaan Mile Dharti Aakash lyrics

Artist: Madan Mohan

album: Kaise Kategi Zindagi - Mohd. Rafi / Madan Mohan


जहाँ मिले धरती-आकाश
जहाँ मिले धरती-आकाश
वहाँ से कोई मुझे पुकारे
करे इशारे, हो, हो, हो, हो
जहाँ मिले धरती-आकाश
जहाँ मिले धरती-आकाश

कौन है इतनी दूर, किया है जिसने वहाँ बसेरा
कौन है इतनी दूर, किया है जिसने वहाँ बसेरा
जान है ना पहचान, मगर दिल खींच रही है मेरा
क्या ऐसा भी हो सकता है?
जहाँ मिले धरती-आकाश
जहाँ मिले धरती-आकाश

भूली-भटकी इक बदली है, या एक आवारा सपना?
भूली-भटकी इक बदली है, या एक आवारा सपना?
मैं भी उसे अपना समझूँ और वो भी मुझे समझे अपना
क्या ऐसा भी हो सकता है?
जहाँ मिले धरती-आकाश
जहाँ मिले धरती-आकाश
वहाँ से कोई मुझे पुकारे
करे इशारे, हो, हो, हो, हो
जहाँ मिले धरती-आकाश
जहाँ मिले धरती-आकाश

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists