Kishore Kumar Hits

Sajid-Wajid - Munna Badnaam Hua lyrics

Artist: Sajid-Wajid

album: Dabangg 3


प्यार में ऐसे पगला गए है, पांडे जी ने कांड कर दिया
अरे, कांड कर दिया, अरे, कांड कर दिया
तुमने मांगा U.P. गोरी, नाम तेरे ब्रह्मांड कर दिया
पांडे खड़े हैं देखो चश्मा लगई के
पान का बीड़ा गिलौरी चबई के
क्या बात है
देखे नगर सारी, देखे गुजरिया
लागे कहीं ना इनको नजरिया
पांडे खड़े हैं देखो, देखो, देखो
तनिक बात सुनिए
"Innocent से पहले थे" कहती थी दुनिया (हाए, हाए)
तूने बिगाड़ दिया, ओ, मेरी मुनिया (मुनिया)
हो, "Innocent से पहले थे" कहती थी दुनिया
तूने बिगाड़ दिया, ओ, मेरी मुनिया
मूछों का पहाड़ बना के, set wet का gel लगा के (लगा के, लगा के)
अरे, आँखों पे चश्मा चढ़ाया, set wet का gel लगा के
तेरे पीछे-पीछे मेरी जान ये कमाल हुआ रे (Hey)
मुन्ना बदनाम हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ darling तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ darling तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ...
भौकाल कर दिए
कहते है, "collar पे चश्मा टीका के
मूछों का बाण बना के
लग गए हैं तेरे पीछे set wet का gel लगा के"
हमने तेरे पीछे U.P. के सब रस्ते नाप दिए है
तेरे चक्कर में, ओ रानी, कितनों को कन्टाप दिए है
तेरी गली के बच्चों को मेरी bullet का number याद हो गया
हमरे घर वाले सोचे लौंड़ा उनका बर्बाद हो गया
Model जैसी body है, पर duty करते थाने में
Duty करते थाने में, duty करते थाने में
तोड़-फोड़ ये करते है, पर interest है गाने में
Interest है गाने में, जी interest है गाने में
है चर्चे आम तेरे, सुबह से शाम तेरे
दिल क्या संभाले कोई हैं ऐसे काम तेरे?
खीचे ऐसे टांग मेरी जान दिल बेईमान हुआ रे (hey-hey...)
गाना rewind हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ darling तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ darling तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ...
Mogambo खुश हुआ
बेहद नुकसान हुआ darling तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ darling तेरे लिए
हाँ, बेहद नुकसान हुआ darling तेरे लिए
दिल तेरे नाम हुआ darling तेरे लिए
Salman Khan हुआ, हाँ, darling तेरे लिए

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists