Kishore Kumar Hits

Pamela Jain - Rishto Mein Pyar Hai lyrics

Artist: Pamela Jain

album: Badhai Ho Badhai


रिश्तों में प्यार है, प्यार दिलों की धड़कन
इनकी ख़ुशबू महके, जैसे महके चंदन
रिश्तों में प्यार है, प्यार दिलों की धड़कन
इनकी ख़ुशबू महके, जैसे महके चंदन
नज़र कहीं जो नज़र वो समझें, हिल जाते है तन-मन
नज़र कहीं जो नज़र वो समझें, हिल जाते है तन-मन
प्यार अनोखा बंधन है, प्यार प्रीत का दर्पण
"तुझ बिन मैं जी ना पाऊँ," ऐ दिल ये सुन
"तुझ बिन मैं जी ना पाऊँ," ऐ दिल ये सुन
माँग सिंदूरी दम-दम-दमके, बिंदिया माथे चम-चम-चमके
केसर से गोरे हाँथा में, सुगंध को चूड़लो खन-खन-खनके
हाँ, माँग सिंदूरी दम-दम-दमके, बिंदिया माथे चम-चम-चमके
केसर से गोरे हाँथा में, सुगंध को चूड़लो खनके
रंग-सुरंगी मेहँदी-लाली, प्रीत पिया की छलके
लाज भरी पलकों से गोरी, अपने पिब ना नरखे
दिल में प्रीत का पर्सन आग्यो, रिमझिम-रिमझिम सावन
"तुझ बिन मैं जी ना पाऊँ," ऐ दिल ये सुन
"तुझ बिन मैं जी ना पाऊँ," ऐ दिल ये सुन

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists