Kishore Kumar Hits

Pamela Jain - Teri Ankein Mai Duniya Ke lyrics

Artist: Pamela Jain

album: Badhai Ho Badhai


तेरी आँखों में दुनिया के सब तारे शामिल हैं
तू तो टुकड़ा नहीं है दिल का, तू पूरा दिल है
जो हाथों से छूटा था, सपना पहले टूटा था
टूटा सपना हो के अपना फिर जुड़ जाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है, हो, ओ-ओ
ये रिश्ता क्या कहलाता है

हो, खुशियों को ख़त है लाई बेटी हमारी, बेटी हमारी
बन के है क़िस्मत आई मेरी-तुम्हारी, मेरी-तुम्हारी
जो खुशियाँ चली गई थी, जाने किस गली गई थी
उनका रस्ता फिर वापस मुड़ जाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है, हो, ओ-ओ
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है, हाँ, आ-आ
ये रिश्ता क्या कहलाता है

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists