दिल ये मेरा जब से मिला है आप से जाते नहीं तुम एक पल भी ख़्वाब से याद बन के कभी, साँस बन के कभी मिल रहे हो मुझे तुम हर जगह हर खुशी मिली हमको तुमसे प्यार करके तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके जी उठे सनम, तुम पे जाँ निसार करके तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके ♪ बन के मेरे हमसफ़र तुम ही रहो अब उम्र-भर मौसम हमें जो भी मिले, लाए खुशी की ही ख़बर पूरी हुई हर एक दुआ, अब एक भी अधूरी नहीं आगे तुम्हारे अब हमें कुछ भी ज़रूरी है नहीं ज़िंदगी मिली हमको तुमसे प्यार करके तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके जी उठे सनम, तुम पे जाँ निसार करके तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके