Kishore Kumar Hits

Talat Mahmood - Diya Tune Naiya Ko lyrics

Artist: Talat Mahmood

album: Aurat Teri Kahani


दिया तूने नैया को कैसा सहारा? दिया तूने...
दिया तूने नैया को कैसा सहारा?
इधर ना भँवर है, उधर ना किनारा
इधर ना भँवर है, उधर ना किनारा
दिया तूने नैया को कैसा सहारा? दिया तूने...

इधर माँ की ममता से भरपूर दिल है
इधर माँ की ममता से भरपूर दिल है
उधर फ़र्ज़ ऐसा कि मजबूर दिल है
उधर फ़र्ज़ ऐसा कि मजबूर दिल है
इधर दिल की दुनिया, उधर दुनियादारी
इधर भी, उधर भी मुक़द्दर ने मारा
इधर ना भँवर है, उधर ना किनारा
दिया तूने नैया को कैसा सहारा? दिया तूने...

अगर मुस्कुराएँ तो रोती हैं आँखें
अगर मुस्कुराएँ तो रोती हैं आँखें
कि चुन-चुन के मोती पिरोती हैं आँखें
कि चुन-चुन के मोती पिरोती हैं आँखें
खुशी देने वाले, दिए तूने आँसू
चमकते ही टूटा है क़िस्मत का तारा
इधर ना भँवर है, उधर ना किनारा
दिया तूने नैया को कैसा सहारा?
...कैसा सहारा?

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists