आ, मैं रावण, लंका नरेश (हाँ-हाँ)
हाँ, मैं रावण, लंका नरेश
मेरे दस हैं शीश
मेरे बस में धरती और पाताल
हैं चहुँ धाम मेरा ही नाम
मेरी टक्कर ले, किसकी मजाल?
♪
आ, पतर से दूत लाया है समंदर पास से बंदर कोई
लंका में आया है (haha, बंदर, अरे, वो क्या करेगा)
अजब बंदर है वो, दुम जिसकी जादू की पटारी है
उजाड़ी देखते ही देखते बगिया हमारी है
वो बंदर है कहाँ?
वो बंदर है कहाँ?
जिसने उजाड़ा मेरी बगिया को
ज़रा लाना उसे जिसने लताड़ा मेरी सेना को
♪
हाँ, कहाँ है वो? कहाँ है वो?
ज़रा देखूँ तो वो बंदर, उसे फ़ौरन करो हाज़र
♪
आ, है कौन वो माँ का लाल
जो मेरा छू जाए इक बाल?
ना गलने दूँगा उसकी दाल
ना चलने उसकी चाल
मैं श्री राम का दूत हूँ, मुझे कहते हैं हनुमान
ओ, रावण मैं कर दूँगा तेरी लंका को शमशान
(जय सिया राम, जय सिया राम)
(जय सिया राम, जय सिया राम)
(जय सिया राम, जय सिया राम)
(जय सिया राम, जय सिया राम)
(जय सिया राम, जय सिया राम)
(जय सिया राम, जय सिया राम)
(जय सिया राम, जय सिया राम)
Поcмотреть все песни артиста