Kishore Kumar Hits

Mohammed Rafi - Janam Janam Ka Saath Hai - From "Bheegi Palken" lyrics

Artist: Mohammed Rafi

album: Mohammed Rafi Hits


जनम-जनम का साथ है
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
जनम-जनम का साथ है
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
अगर ना मिलते इस जीवन में
लेते जनम दोबारा
जनम-जनम का साथ है
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
अगर ना मिलते इस जीवन में
लेते जनम दोबारा
जनम-जनम का साथ है
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा

जब से घूमे धरती, सूरज, चाँद सितारे
(हो), जब से घूमे धरती, सूरज, चाँद, सितारे
तब से मेरी निगाहें समझें तेरे इशारे
रूप बदलकर, साजन
मैंने फिर से तुम्हें पुकारा
जनम-जनम का साथ है
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा

प्यार के पंख लगा के दूर कहीं उड़ जाएँ
हो, प्यार के पंख लगा के दूर कहीं उड़ जाएँ
जहाँ हवाएँ ग़म की हम तक पहुँच ना पाएँ
ख़ुशियों की ख़ुशबू से
महके घर-संसार हमारा
जनम-जनम का साथ है
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
अगर ना मिलते इस जीवन में
लेते जनम दोबारा
जनम-जनम का साथ है
तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
तुम्हारा-हमारा
तुम्हारा-हमारा

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists