Kishore Kumar Hits

Mohammed Rafi - Tumse Dur Rehke - From "Adalat" lyrics

Artist: Mohammed Rafi

album: Mohammed Rafi Hits


ओ, तुमसे दूर रहके, ओ, तुमसे दूर रहके
हमने जाना प्यार क्या है, दिल ने माना यार क्या है
ओ, तुमसे दूर रहके, ओ, तुमसे दूर रहके
हमने जाना प्यार क्या है, दिल ने माना यार क्या है
ओ, तुमसे दूर रहके

तुमको पा के ना पहलू में लगता था यूँ
जीते हैं किस लिए और ज़िंदा है क्यूँ?
हम भी रहते थे बेचैन से हर घड़ी
बिन तुम्हारे तो वीरान थी ज़िंदगी
बिन तुम्हारे तो वीरान थी ज़िंदगी
ओ, तुमसे दूर रहके
ओ, तुमसे दूर रहके

दूरियाँ किस लिए, मिल गए हैं जो हम?
अब तो होने दो अरमान पूरे, सनम
वक्त आने पे मिट जाएँगी दूरियाँ
जब ना होंगी ज़माने की मजबूरियाँ
जब ना होंगी ज़माने की मजबूरियाँ
ओ, तुमसे दूर रहके
ओ, तुमसे दूर रहके

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists