Kishore Kumar Hits

Mohammed Rafi - Ye Vaada - Professor Pyarelal / Soundtrack Version lyrics

Artist: Mohammed Rafi

album: Mohammed Rafi Hits


तेरे सिवा ना किसी का बनूँगा
तेरे सिवा ना किसी का बनूँगा
खून-ए-जिगर से ये लिख के मैं दूँगा
ये वादा...
ये वादा रहा, दिलरुबा
ये वादा रहा, दिलरुबा
क़दमों में तेरे जन्नत है मेरी
होके रहूँगी हमेशा मैं तेरी
ये वादा...
ये वादा रहा, साजना
ये वादा रहा, साजना
आएँगे मौसम
आएँगे मौसम, जाएँगे मौसम
हमको सदा साथ पाएँगे मौसम
कोई साज़ बदले, कोई राग बदले
ना बदलेगी अपनी मुहब्बत की सरगम
हर साँस मेरी तेरे लिए है
हर साँस मेरी तेरे लिए है
ये वादा रहा, साजना
ये वादा रहा, साजना
तेरे सिवा ना किसी का बनूँगा
खून-ए-जिगर से ये लिख के मैं दूँगा
ये वादा...
ये वादा रहा, दिलरुबा
ये वादा रहा, दिलरुबा
आवाज़ देके...
आवाज़ देके जो रोके ज़माना
ज़माने की बातों में हरगिज़ ना आना
आँखों में आँखें, बाँहों में बाँहें
डाले हुए साथ चलते ही जाना
तेरा प्यार ही तो मेरी ज़िंदगी है
तेरा प्यार ही तो मेरी ज़िंदगी है
ये वादा रहा, दिलरुबा
ये वादा रहा, दिलरुबा
क़दमों में तेरे जन्नत है मेरी
होके रहूँगी हमेशा मैं तेरी
ये वादा...
ये वादा रहा, साजना
ये वादा रहा, साजना (साजना)
ये वादा रहा, साजना (साजना)
ये वादा रहा, साजना

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists