Kishore Kumar Hits

Salma Agha - Teri Mohabbat Meri Jawani lyrics

Artist: Salma Agha

album: Pati Patni Aur Tawaif


तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेंगी, कोई कहानी
दिलजानी, दिलबर जानी
ओए ओए ओए ओए ओए
तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेंगी, कोई कहानी
दिलजानी, दिलबर जानी
ओए ओए ओए ओए ओए
तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेंगी, कोई कहानी

तेरी नज़र का, बनके निशाना
तेरी नज़र का, बनके निशाना
मैं हो गया हूँ, तेरा दीवाना
तेरा दीवाना
बिलकुल यही है, मेरा फसाना
बिलकुल यही है, मेरा फसाना
मैं बन गयी हूँ, तेरी दीवानी
तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेंगी, कोई कहानी

छूने से तुझको, ऐसा लगा है
छूने से तुझको, ऐसा लगा है
तेरे बदन में, कोई नशा है
कोई नशा है
शीशे की बोतल, में क्या भरा है?
हाए, शीशे की बोतल, में क्या भरा है?
थोड़ी सी आग है, थोड़ा सा पानी
तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेंगी, कोई कहानी

सारे चरागों को, तू बुझा दे
सारे चरागों को, तू बुझा दे
सीने में मेरे, आग लगा दे
तू मेरे दिल की, प्यास बुझा दे
तू मेरे दिल की, प्यास बुझा दे
आ मुझपे कर दे, ये मेहरबानी
दिलजानी दिलबर जानी
ओए ओए ओए ओए ओए
तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेंगी कोई कहानी
तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेंगी, कोई कहानी
तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेंगी, कोई कहानी

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists