Kishore Kumar Hits

Najam Sheraz - Chaahata Dil Tumko lyrics

Artist: Najam Sheraz

album: Shaapit: The Cursed


पलकों में तुम, मेरी नींदों में तुम
मेरे ख़्वाबों में तुम, बस तुम
यादों में तुम, मेरे वादों में तुम
मेरी आती-जाती साँसों में हो तुम
पलकों में तुम, मेरी नींदों में तुम
मेरे ख़्वाबों में तुम, बस तुम
यादों में तुम, मेरे वादों में तुम
मेरी आती-जाती साँसों में हो तुम (I love you)
चाहता कितना तुमको दिल, तुम नहीं जानते
क्या है मेरे दिल की मुश्किल, तुम नहीं जानते
चाहता कितना तुमको दिल, तुम नहीं जानते
क्या है मेरे दिल की मुश्किल, तुम नहीं जानते
ऐसा एहसास धड़कन में कभी पहले ना जागा था
चाहता कितना तुमको दिल, तुम नहीं जानते
क्या है मेरे दिल की मुश्किल, तुम नहीं जानते
Everyday only I wanna do is
Put you in these arms and just kiss
Bliss is this feeling of togetherness
Right here (right here), right now (right now)
It's where we are girl
It feels like caring is so beautiful
The smile upon your face is magical
I pray to God for all my love to be
Come to me, come to me now
'Cause girl, you're my destiny
तुमसे मिली इस तरह से नज़र
मैं होश में भी रहा बेख़बर
तुमसे मिली इस तरह से नज़र
मैं होश में भी रहा बेख़बर
छा गया, छा गया अजनबी सा नशा
चाहता कितना तुमको दिल, तुम नहीं जानते
क्या है मेरे दिल की मुश्किल, तुम नहीं जानते
ऐसा एहसास धड़कन में कभी पहले ना जागा था

इस ज़िंदगी का सबब मान लूँ
सजदा करूँ तुम को रब मान लूँ
इस ज़िंदगी का सबब मान लूँ
सजदा करूँ तुम को रब मान लूँ
कह रहा, कह रहा साँसों का सिलसिला
पलकों में तुम, मेरी नींदों में तुम
मेरे ख़्वाबों में तुम, बस तुम
यादों में तुम, मेरे वादों में तुम
मेरी आती-जाती साँसों में हो तुम
चाहता कितना तुमको दिल, तुम नहीं जानते
क्या है मेरे दिल की मुश्किल, तुम नहीं जानते
ऐसा एहसास धड़कन में कभी पहले ना जागा था

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists