Kishore Kumar Hits

Sandesh Shandilya - Jane Kyun Humko lyrics

Artist: Sandesh Shandilya

album: Chameli


भीगी हुई कोई शाम वो
महका हुआ कोई नाम वो
बिन बात ही होती है नीलाम वो
मशहूर है फिर भी बदनाम वो
जाने हुआ है आज क्या हमें
ना हम जानें क्यूँ हमको याद आए वो
अब इस तरह उसको सोचता हूँ
गुज़रे हुए वो पल रोकता हूँ
वो पल कहीं खो गए हैं जो अपने
और साथ भी हो गए हैं जो सपने
जाने हुआ है आज क्या हमें
ना हम जानें क्यूँ हमको याद आए वो

वो रोशनी, वो आग है या फिर कोई चराग़ है
जिसे धीरे-धीरे है जलना, जिसे इस तरह ही है चलना
किसी मोड़ पे वो आज भी क़ंदील सी जलेगी
शहर की धूप सी बे-वक़्त ही ढलेगी, क्यूँ हमको याद
भीगी हुई कोई शाम वो
महका हुआ कोई नाम वो
बिन बात ही होती है नीलाम वो
मशहूर है फिर भी बदनाम वो
जाने हुआ है आज क्या हमें
ना हम जानें क्यूँ हमको याद आए वो

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists