भीगी हुई कोई शाम वो महका हुआ कोई नाम वो बिन बात ही होती है नीलाम वो मशहूर है फिर भी बदनाम वो जाने हुआ है आज क्या हमें ना हम जानें क्यूँ हमको याद आए वो अब इस तरह उसको सोचता हूँ गुज़रे हुए वो पल रोकता हूँ वो पल कहीं खो गए हैं जो अपने और साथ भी हो गए हैं जो सपने जाने हुआ है आज क्या हमें ना हम जानें क्यूँ हमको याद आए वो ♪ वो रोशनी, वो आग है या फिर कोई चराग़ है जिसे धीरे-धीरे है जलना, जिसे इस तरह ही है चलना किसी मोड़ पे वो आज भी क़ंदील सी जलेगी शहर की धूप सी बे-वक़्त ही ढलेगी, क्यूँ हमको याद भीगी हुई कोई शाम वो महका हुआ कोई नाम वो बिन बात ही होती है नीलाम वो मशहूर है फिर भी बदनाम वो जाने हुआ है आज क्या हमें ना हम जानें क्यूँ हमको याद आए वो