Kishore Kumar Hits

Sandesh Shandilya - Pehli Nazar Mein lyrics

Artist: Sandesh Shandilya

album: Road (Original Motion Picture Soundtrack)


पहली नज़र में डरी थी, दूसरी में भी डर गई रे
सिसकी में जो साँस भरी थी...
Hmm, सिसकी में जो साँस भरी थी, इश्क़ से मुझको भर गई रे
दिखाई वो पिस्तौल किए थे जिसने टुकड़े मेरे
मर-मर के जिया था, सदमों ने डाले थे घेरे
भर गई उसकी आँखें सुन के आँख-मिचौली हो गई रे
(Thanks बाबू, बाबू thanks)
Thanks जो बोली...
Thanks जो बोली, thanks तो बाबू को बेकाबू कर गई रे

आशिक़ था में पैसों का, असली-नकली चेहरों का
खून भरे धब्बों का, भूतों के शहरों का
रंग के नरक का, उलटे-सुलटे फ़ैसलों का
बाबू कहाँ है तू? वो, वो, वो ले जा रहा है मुझे
बाबू निकल जा ना, तू छुड़ा ना तू
मेरे दिल है फ़साना तू
Road पे लिखना हमारे प्यार का अफ़साना रे
पहली नज़र में डरी थी, दूसरी में भी डर गई रे

दुश्मन था मैं अपनों का, दुश्मन का सपनों का
दुश्मन था मैं सूरज का, दुश्मन था मैं खुशियों का
ना डर नहीं, ना घर नहीं, दुख-दर्द का राही था
बाबू क़सम है तुमको दर्द, तू ही है मेरा मर्द
तू है जहाँ वो ही मेरा सारा जहाँ
एक जान है, हम एक जान
क़सम तुझे है road की, क़सम road से ना हट जाना रे
पहली नज़र में डरी थी, दूसरी में भी डर गई रे
सिसकी में जो साँस भरी थी...
हो, सिसकी में जो साँस भरी थी, इश्क़ से मुझको भर गई रे
दिखाई वो पिस्तौल किए थे जिसने टुकड़े मेरे
मर-मर के जिया था, सदमों ने डाले थे घेरे
भर गई उसकी आँखें सुन के आँख-मिचौली हो गई रे
(Thanks बाबू)
Thanks जो बोली...
Thanks जो बोली, thanks तो बाबू को बेकाबू कर गई रे

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists