Kishore Kumar Hits

Uttam Singh - Are Re Are - Instrumental lyrics

Artist: Uttam Singh

album: Dil To Pagal Hai: Instrumentals


अरे रे अरे ये क्या हुआ, मैने ना ये जाना
अरेरे अरे बन जाए ना, कहीं कोई अफ़साना
अरेरे अरे कुछ हो गया, कोई ना पहचाना
अरेरे अरे बनता है तो, बन जाए अफ़साना
हाथ मेरा थाम लो साथ जब तक हो
बात कुछ होती रहे बात जब तक हो
सामने बैठे रहो तुम रात जब तक हो
अरे रे अरे ये क्या हुआ, मैने ना ये जाना
नाम क्या दे क्या कहें, दिल के मौसम को
आग जैसे लग गई आज शबनम को
ऐसा लगता है किसी ने छू लिया हम को
अरे रे अरे ये क्या हुआ, मैने ना ये जाना
अरेरे अरे बन जाए ना, कहीं कोई अफ़साना
अरेरे अरे कुछ हो गया, कोई ना पहचाना
अरेरे अरे बनता है तो, बन जाए अफ़साना
तुम चले जाओ ज़रा हम संभल जाए
धड़कने दिल की कहीं ना मचल जाए
वक्त से आगे कहीं ना हम निकल जाए
अरेरे अरे कुछ हो गया, कोई ना पहचाना
हम में तुम में कुछ तो है, कुछ नहीं है क्या
और कुछ हो जाए तो, कुछ यकीन है क्या
देख लो ये दिल जहाँ था, ये वही है क्या
अरे रे अरे ये क्या हुआ, मैने ना ये जाना
अरेरे अरे बन जाए ना, कहीं कोई अफ़साना
अरेरे अरे कुछ हो गया, कोई ना पहचाना
अरेरे अरे बनता है तो, बन जाए अफ़साना

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists