Kishore Kumar Hits

Nitin Mukesh - Hanste Hanste Kat Jaye Raaste (From "Khoon Bhari Maang") lyrics

Artist: Nitin Mukesh

album: Noteworthy Hits of Nitin Mukesh


हँसते-हँसते कट जाएँ रस्ते
ज़िंदगी यूँ ही चलती रहे
ख़ुशी मिले या ग़म, बदलेंगे ना हम
दुनिया चाहे बदलती रहे
हँसते-हँसते कट जाएँ रस्ते
ज़िंदगी यूँ ही चलती रहे
ख़ुशी मिले या ग़म, बदलेंगे ना हम
दुनिया चाहे बदलती रहे

होंठों से बिजली चमके जब, जब तू मुस्काती है
सारी हसीनाओं से हसीं तू हो जाती है
तेरी इन्हीं बातों से जान में जान आती है
हँसते-हँसते कट जाएँ रस्ते
ज़िंदगी यूँ ही चलती रहे
ख़ुशी मिले या ग़म, बदलेंगे ना हम
दुनिया चाहे बदलती रहे

चमका मेरा चेहरा सामने जब तू आया
तुझे लगा जो हसीं, वो है तेरा ही साया
तेरी इसी अदा ने आशिक़ मुझे बनाया
हँसते-हँसते कट जाएँ रस्ते
ज़िंदगी यूँ ही चलती रहे
ख़ुशी मिले या ग़म, बदलेंगे ना हम
दुनिया चाहे बदलती रहे

हर पल, हर दिन, हर-दम तुझको देखना चाहूँ
रब कोई पूजे तो पूजे, मैं तुझे पूजना चाहूँ
ऐसे ही चाहा करे तू, और भला क्या चाहूँ?
हँसते-हँसते कट जाएँ रस्ते
ज़िंदगी यूँ ही चलती रहे
ख़ुशी मिले या ग़म, बदलेंगे ना हम
दुनिया चाहे बदलती रहे

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists