Kishore Kumar Hits

Nitin Mukesh - Paisa Bolta Hai (From "Kala Bazaar") lyrics

Artist: Nitin Mukesh

album: Noteworthy Hits of Nitin Mukesh


ठन-ठन की सुनो झनकार
ये दुनिया है काला बाज़ार
ये पैसा बोलता है, ये पैसा बोलता है

मैं गोल हूँ, दुनिया गोल
मैं गोल हूँ, दुनिया गोल
जो बोलूँ खोल दूँ सबकी पोल
ये पैसा बोलता है, ये पैसा बोलता है
ये पैसा बोलता है, ये पैसा बोलता है

धन गोरा हो या काला हो
जग उसका जो पैसे वाला हो
घपले से मिले या रिश्वत से
बनता है मुक़द्दर दौलत से
सच्चा है यहाँ कंगाल
तो बेईमान है मालामाल
ये पैसा बोलता है, ये पैसा बोलता है
ये पैसा बोलता है, ये पैसा बोलता है

भगवान के घर भी खोट चले
पूजा के लिए भी note चले
जो चाहे करवालों धन से
हर काम बने donation से
मिलता है उसी को vote
दिखाए जो voter को note
ये पैसा बोलता है, ये पैसा बोलता है
ये पैसा बोलता है, ये पैसा बोलता है

पैसों पे अगर मैं मरता हूँ
बतलाओ बुरा क्या करता हूँ?
जब बजती है शहनाई धन की
तब उठती ही डोली दुल्हन की
मैं गंगू तेली को दूँ राज
मैं गंगू तेली को दूँ राज
गधों के सर पे रख दूँ ताज
ये पैसा बोलता है, ये पैसा बोलता है
ये पैसा बोलता है, ये पैसा बोलता है
ठन-ठन की सुनो झनकार
ये दुनिया है काला बाज़ार
ये पैसा बोलता है, ये पैसा बोलता है
ये पैसा बोलता है, ये पैसा बोलता है

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists