Kishore Kumar Hits

Nitin Mukesh - Chandi Ki Cycle Sone Ki Seat (From "Bhabhi") lyrics

Artist: Nitin Mukesh

album: Noteworthy Hits of Nitin Mukesh


Hmm, चाँदी की cycle, सोने की seat
आओ चलें, darling, चलें double seat

चाँदी की cycle, सोने की seat
आओ चलें, darling, चलें double seat

चाँदी की cycle, सोने की seat
आओ चलें, darling, चलें double seat

चाँदी की cycle, सोने की seat
आओ चलें, darling, चलें double seat

हम भी जवाँ हैं, तुम भी जवाँ हो
बोलो, जी, बोलो, चलना कहाँ है?

आए हैं हम-तुम गोकुल के गाँव में
बँसी बजाऊँ मैं पेड़ों की छाँव में
हो, आए हैं हम-तुम गोकुल के गाँव में
बँसी बजाऊँ मैं पेड़ों की छाँव में
तू है गोविंदा, मैं तेरी राधा
नाचा करें हम जमुना की राहों में
कोई जनम हो, मेरे सनम हो, टूटेगी ना अपनी प्रीत
आओ चलें, darling, चलें double seat
चाँदी की cycle, सोने की seat
आओ चलें, darling, चलें double seat
अ, सुनो, जहाँ मैं जाना चाहती हूँ, तुम ले चलोगे?
अजी, कह के तो देखो
जहाँ भीगा-भीगा मौसम हो, हम हो और तुम हो

बरसे रे बरसे अंबर से पानी
भीगे रे भीगे मेरी जवानी
हो, बरसे रे बरसे अंबर से पानी
भीगे रे भीगे मेरी जवानी
शोला बनी है, चढ़ती जवानी
अंग लगा, मैं तेरी दीवानी
बिजली नाचे, बादल गाए हम-दोनों के गीत
आओ चलें, darling, चलें double seat
चाँदी की cycle, सोने की seat
आओ चलें, darling, चलें double seat
तीर तुमने चलाया, घायल हम हुए
प्यार तुमसे हुआ, पागल हम हुए

बादल का हाथी, मैं उसपे दूल्हा
मैं तेरी दुल्हन, चंदा का डोला

हो, बादल का हाथी, मैं उसपे दूल्हा
मैं तेरी दुल्हन, चंदा का डोला
फिर तो honeymoon हम-तुम मनाएँ
शादी से पहले कैसे मनाएँ?
शादी करके आगे बढ़ना, ओ, रे मेरे मीत
आओ चलें, darling, चलें double seat
चाँदी की cycle, सोने की seat
आओ चलें, darling, चलें double seat
चाँदी की cycle, सोने की seat
आओ चलें, darling, चलें double seat

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists