Kishore Kumar Hits

Viju Shah - Dil Ki Dhadkan lyrics

Artist: Viju Shah

album: Beti No.1


मुन्ना-मुन्ना मेरा, मुन्ना-मुन्ना मेरा
मुन्ना-मुन्ना, मेरा मुन्ना
चुन्ना-चुन्ना मेरा, चुन्ना-चुन्ना मेरा
चुन्ना-चुन्ना, मेरा चुन्ना
मुन्ना-मुन्ना मेरा, मुन्ना-मुन्ना मेरा
मुन्ना-मुन्ना, मेरा मुन्ना
चुन्ना-चुन्ना मेरा, चुन्ना-चुन्ना मेरा
चुन्ना-चुन्ना, मेरा चुन्ना

Hey, दिल की धड़कन है तू ही, मेरा जीवन है तू ही
घर में ये चाँद नया रोशन हुआ
दिल की धड़कन है तू ही, मेरा जीवन है तू ही
घर में ये चाँद नया रोशन हुआ
ये दिल क़ुरबान है, सबकी तू जान है
मुखड़ा ये प्यारा लूँ चूम, चूम, चूम, चूम
तू मेरी लाडली है, कलियों में वो कली है
जिससे गुलज़ार सारा आँगन हुआ
ये दिल क़ुरबान है, सबकी तू जान है
मुखड़ा ये प्यारा लूँ चूम, चूम, चूम, चूम
अरे, मुन्ना-मुन्ना मेरा, मुन्ना-मुन्ना मेरा
मुन्ना-मुन्ना, मेरा मुन्ना
अरे-रे-रे, मुन्नी-मुन्नी मेरी, मुन्नी-मुन्नी मेरी
मुन्नी-मुन्नी, मेरी मुन्नी

हाँ, चेहरा ग़ुलाब है, दिखता नवाब है
अखियों का ख़्वाब है, तू लाजवाब है
हाँ, सूरत में मोहिनी, दिखती है सोहिनी
हँसती है तो लगे बिखरी है चाँदनी
तू घर की शान है, मेरा अरमान है
मुखड़ा ये प्यारा लूँ चूम, चूम, चूम, चूम
दिल की धड़कन है तू ही, मेरा जीवन है तू ही
घर में ये चाँद नया रोशन हुआ
हाँ, तू मेरी लाडली है, कलियों में वो कली है
जिससे गुलज़ार सारा आँगन हुआ

हो, किलकारी ये तेरी कोयल का बोल है
चाँदी-सोना नहीं, तू तो अनमोल है
हाँ, तू कुल की ज्योत है, तू कुल की लाज है
राजा बेटा मेरा, मेरा सरताज है
बेटी है लक्ष्मी, अब हमको क्या कमी?
मुखड़ा ये प्यारा लूँ चूम, चूम, चूम, चूम
दिल की धड़कन है तू ही, मेरा जीवन है तू ही
घर में ये चाँद नया रोशन हुआ
हाँ, तू मेरी लाडली है, कलियों में वो कली है
जिससे गुलज़ार सारा आँगन हुआ
ये दिल क़ुरबान है, सबकी तू जान है
मुखड़ा ये प्यारा लूँ चूम, चूम, चूम, चूम

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists