And welcome to The Drive Pine Show with risky love FM right across London I just know this next song is gonna be a huge hit this season You are listening to RJ Ruptcher Rabai, stay tuned to the pumping sounds of risky love (Oh-oh-oh-ohh) कैसा? कैसा है इश्क़? (Oh-oh-oh-ohh) कैसा? कैसा है इश्क़? कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk है कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk कोई बोले दरिया है (कैसा? कैसा है इश्क़?) कोई माने सहरा है (कैसा? कैसा है इश्क़?) कोई बोले दरिया है (कैसा? कैसा है इश्क़?) कोई माने सहरा है (कैसा?) कोई सोने सा तोले रे, कोई माटी सा बोले रे कोई बोले के चाँदी का है छुरा होता ऐसेे ये मौके पे, रोका जाए ना रोके से अच्छा होता है, होता है ये बुरा कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk है कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk है (Oh-oh-oh-ohh) कैसा? कैसा है इश्क़? (Oh-oh-oh-ohh) कैसा? कैसा है इश्क़? मुश्किलों में ये डाले, जो भी चाहे करा ले बदले ये दिलों के फ़ैसले मन का मौजी, इश्क़ तो जी अलबेली सी राहों पे ले चले मुश्किलों में ये डाले, जो भी चाहे करा ले बदले ये दिलों के फ़ैसले मन का मौजी, इश्क़ तो जी अलबेली सी राहों पे ले चले कोई पीछे ना आगे है, फिर भी जाने क्यूँ भागे है मारा इश्क़ का इश्क़ का दिल मेरा (दिल मेरा) इसके-उसके ये हिस्से में, तेरे-मेरे ये किस्से में मौला, सीखे बिन सीखे बिन दे सिखा कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk है कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk है कैसा? कैसा है इश्क़? (Oh-oh-oh-ohh) कैसा? कैसा है इश्क़? (कैसा? कैसा है?) नैना लागे तो जागे बिना डोरी या धागे बँधते हैं दो नैना ख़्वाब से ना अता हो ना पता हो, कोरे नैनों में कोई आ बसे नैना लागे तो जागे बिना डोरी या धागे बँधते हैं दो नैना ख़्वाब से ना अता हो ना पता हो, कोरे नैनों में कोई आ बसे इसका-उसका ना इसका है, जाने कितना है, किसका है कैसी भाषा में, भाषा में है लिखा इसके-उसके ये हिस्से में, तेरे-मेरे ये किस्से में मौला, सीखे बिन सीखे बिन दे सिखा कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk है कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk है कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk है कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk है कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk है (Oh-oh-oh-ohh) कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk है (Oh-oh-oh-ohh) कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk है (Oh-oh-oh-ohh) (कैसा ये इश्क़ है? अजब सा risk है)