Ismail Darbar - Pyar Se Pyare Tum Ho lyrics
Artist: Ismail Darbar
album: Deewangee
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम
♪
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम (सनम)
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम
प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
ओ, प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम, ओ
♪
प्यार एक से होता है, सब से नहीं
प्यार एक से होता है, सब से नहीं
तुझसे जो रिश्ता है, वो रब से नहीं
कोई ज़ोर ना चल पाए, जब सामने तू आए
कोई ज़ोर ना चल पाए, जब सामने तू आए
मुझे होश नहीं कोई रहता है
हो, मुझे होश नहीं कोई रहता है
मेरा हाल भी तेरे जैसा है
प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम (सनम)
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम, ओ
♪
मैंने सुनी थी तेरी धुन जो कभी
मैंने सुनी थी तेरी धुन जो कभी
लगता था तूने मुझे आवाज़ दी
मेरे दिल के तारों से तेरे दिल के तार मिले
तेरे दिल के तारों से मेरे दिल के तार मिले
मुझे तेरी साज़ में ढलना है
ओ, मुझे तेरी साज़ में ढलना है
बस यही मेरी तमन्ना है
प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
ओ, प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम, ओ
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम
♪
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम (सनम)
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम
प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
ओ, प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम, ओ
♪
प्यार एक से होता है, सब से नहीं
प्यार एक से होता है, सब से नहीं
तुझसे जो रिश्ता है, वो रब से नहीं
कोई ज़ोर ना चल पाए, जब सामने तू आए
कोई ज़ोर ना चल पाए, जब सामने तू आए
मुझे होश नहीं कोई रहता है
हो, मुझे होश नहीं कोई रहता है
मेरा हाल भी तेरे जैसा है
प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम (सनम)
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम, ओ
♪
मैंने सुनी थी तेरी धुन जो कभी
मैंने सुनी थी तेरी धुन जो कभी
लगता था तूने मुझे आवाज़ दी
मेरे दिल के तारों से तेरे दिल के तार मिले
तेरे दिल के तारों से मेरे दिल के तार मिले
मुझे तेरी साज़ में ढलना है
ओ, मुझे तेरी साज़ में ढलना है
बस यही मेरी तमन्ना है
प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
ओ, प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम, ओ
Other albums by the artist
Hum Dil De Chuke Sanam
1999 · album
Bairi Piya (From "Devdas" / Instrumental Music Hits)
2023 · single
Mehbooba
2008 · album
Kisna (Original Motion Picture Soundtrack)
2005 · album
Shakti (Original Motion Picture Soundtrack)
2002 · album
Similar artists
Uttam Singh
Artist
Shankar-Ehsaan-Loy
Artist
Kamaal Khan
Artist
Gulzar
Artist
Sohail Sen
Artist
Vinod Rathod
Artist
Manhar Udhas
Artist
Sajid-Wajid
Artist
Jaspinder Narula
Artist
Monty Sharma
Artist
Rajesh Roshan
Artist
Anand Raj Anand
Artist
Madan Mohan
Artist
Sandesh Shandilya
Artist
Shantanu Moitra
Artist
Vishal-Shekhar
Artist
Viju Shah
Artist
Babul Supriyo
Artist