आप का चलना क़यामत
आप का रुकना क़यामत
हाय, आप का चलना क़यामत
आप का रुकना क़यामत
आप का मुड़ना क़यामत
आप का हँसना क़यामत
सर से लेके पाँव तक...
सर से लेके पाँव तक आप तो हैं बस क़यामत
क़यामत, हो, क़यामत, हाय
क़यामत, हो, क़यामत, हो
(क़यामत, हो, क़यामत, हो)
(क़यामत, हो, क़यामत, हो)
♪
आप के दिल में शरारत
आप के लब पे शरारत
आप को आती शरारत
आप करते हैं शरारत
सर से लेके पाँव तक...
सर से लेके पाँव तक आप में है बस शरारत
शरारत, हो, शरारत, हाय
शरारत, हो, शरारत, हो
शरारत, हाय, शरारत, ओए
शरारत, हो, शरारत, हो
आप का चलना क़यामत
आप का रुकना क़यामत
♪
होए (हाय)
आप ने पहली नज़र में चैन मेरा ले लिया
नींद मेरी लूट ली, दर्द जाने क्या दिया
दर्द जाने क्या दिया (दर्द जाने क्या दिया)
सारी दुनिया से जुदा आप का अंदाज़ है
हर गली-कूचे में चर्चा आप का ही आज है
आप का ही आज है (आप का ही आज है)
आप की नज़रें क़यामत
आप की ज़ुल्फ़ें क़यामत
आप का ठुमका क़यामत
आप का झुमका क़यामत
सर से लेके पाँव तक...
सर से लेके पाँव तक आप तो हैं बस क़यामत
क़यामत, हो, क़यामत, हाय
क़यामत, हो, क़यामत, हो
(क़यामत, हो, क़यामत, हाय)
(क़यामत, हो, क़यामत, हो)
हो, आप का चलना क़यामत
आप का रुकना क़यामत
नि सा गा सा गा मा गा गा
नि सा पा मा गा गा सा नि
पा नि पा नि सा नि सा नि
पा नि सा नि पा मा गा गा
नि पा मा सा नि पा गा सा नि
गा गा सा नि पा मा गा
♪
आप की बातों से दिलबर, मैं अभी अनजान हूँ
आप की तारीफ़ सुन के मैं ज़रा हैरान हूँ
मैं ज़रा हैरान हूँ, मैं ज़रा हैरान हूँ
देख के लगता है मुझ को आप दीवाने बड़े हैं
राम जाने इस तरह से क्यूँ मेरे पीछे पड़े हैं
क्यूँ मेरे पीछे पड़े हैं? क्यूँ मेरे... (पीछे पड़े हैं?)
आप का आना शरारत
आप का जाना शरारत
आप की बातें शरारत
आप का गाना शरारत
सर से लेके पाँव तक...
सर से लेके पाँव तक आप में है बस शरारत
शरारत, हो, शरारत, हो
शरारत, हाय, शरारत, हो
शरारत, हाय, शरारत, ओए
शरारत, हो, शरारत, हो
हाय, आप का चलना क़यामत
आप का रुकना क़यामत
♪
(क़यामत, हो, क़यामत, हो)
(क़यामत, हो, क़यामत, हो)
(शरारत, हो, शरारत, हो)
(शरारत, हो, शरारत, हो)
आप का ना-ना यूँ करना
जान-ए-मन, जान-ए-जाँ
आप का मुझ पे यूँ मरना
जान-ए-मन, जान-ए-जाँ
(क़यामत, हो, क़यामत, हो)
(क़यामत, हो, क़यामत, हो)
आप का चलना-रुकना
मुड़ना-हँसना, हाय, क़यामत, हो
मुझ को तो ऐसा लगता है इन मुलाक़ातों में
मेरा दिल मुझ से कहता है इन हसीं रातों में
मेरा दिल मुझ से कहता है इन हसीं रातों में
क़यामत (शरारत), क़यामत (शरारत)
क़यामत (शरारत), हो
(क़यामत, हो, क़यामत, हो)
(क़यामत, हो, क़यामत, हो)
(शरारत, हो, शरारत, हो)
(शरारत, हो, शरारत, हो)
क़यामत...
नि सा नि सा रे सा नि सा
नि सा नि धा नि धा सा गा मा पा
नि सा नि पा मा गा गा
क़यामत, हो (शरारत, हो)
क़यामत, हो (शरारत, हो)
शरारत, हो (क़यामत, हो)
शरारत, हो (क़यामत, हो)
Поcмотреть все песни артиста