Kishore Kumar Hits

Aadesh Shrivastava - Dil Mere, Pt. 2 - Male Version lyrics

Artist: Aadesh Shrivastava

album: Sooryavansham (Original Motion Picture Soundtrack)


दिल मेरे, तू दीवाना है
पागल है, मैंने माना है

दिल मेरे, तू दीवाना है, पागल है, मैंने माना है
पल-पल आहें भरता है, कहने से क्यूँ डरता है?
दिल मेरे, तू दीवाना है...

ख़ामोशियों की ज़ुबाँ कोई ना समझे यहाँ
सहरा में गुल खिलते नहीं, मिलके कभी मिलते नहीं
जाने है किस की ख़ता, अनजानी ये राहें मंज़िल का देंगी पता
दिल मेरे, तू दीवाना है, पागल है, मैंने माना है
पल-पल आहें भरता है, कहने से क्यूँ डरता है?
दिल मेरे, तू दीवाना है...

नदियों को एहसास है, सागर में भी प्यास है
माना कि है अँधेरा घना, किस ने किया तुझको मना?
तारों की शम्मा जला, सच होते सपने भी, मैंने है ऐसा सुना
दिल मेरे, तू दीवाना है, पागल है, मैंने माना है
पल-पल आहें भरता है, कहने से क्यूँ डरता है?
दिल मेरे, तू दीवाना है, पागल है, मैंने माना है
पल-पल आहें भरता है, कहने से क्यूँ डरता है?

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists