Kishore Kumar Hits

Bhupinder Singh - Thoda Sa Kafan Chehre Se Mere (From "Bewafa Sanam") lyrics

Artist: Bhupinder Singh

album: Musical Tribute To Bhupinder Singh


थोड़ा सा कफ़न चेहरे से मेरे
थोड़ा सा कफ़न चेहरे से मेरे
यारों, ज़रा सरका देना
थोड़ा सा कफ़न चेहरे से मेरे
यारों, ज़रा सरका देना
घुट जाए कहीं ना दम मेरा
घुट जाए कहीं ना दम मेरा
इतना करम फ़रमा देना
थोड़ा सा कफ़न चेहरे से मेरे
यारों, ज़रा सरका देना
घुट जाए कहीं ना दम मेरा
घुट जाए कहीं ना दम मेरा
इतना करम फ़रमा देना
थोड़ा सा कफ़न चेहरे से मेरे
यारों, ज़रा सरका देना

पीने की जो आदत है मुझको
हर शाम बहुत तड़पाएगी
पीने की जो आदत है मुझको
हर शाम बहुत तड़पाएगी
थोड़ी सी कहीं से ला कर तुम
थोड़ी सी कहीं से ला कर तुम
मय्यत पे मेरी छलका देना
थोड़ा सा कफ़न चेहरे से मेरे
यारों, ज़रा सरका देना

कल भी तो सूरज निकलेगा
गर्मी से बदन जल जाएगा
कल भी तो सूरज निकलेगा
गर्मी से बदन जल जाएगा
पेड़ों की छाँव मिल जाए तो
पेड़ों की छाँव मिल जाए तो
मुझको वहाँ दफ़ना देना
थोड़ा सा कफ़न चेहरे से मेरे
यारों, ज़रा सरका देना

नादाँ समझ कर, ऐ यारों
अब माफ़ मुझे तुम कर देना
नादाँ समझ कर, ऐ यारों
अब माफ़ मुझे तुम कर देना
फिर लौट कर नहीं आएँगे
फिर लौट कर नहीं आएँगे
जा के उन्हें समझा देना
थोड़ा सा कफ़न चेहरे से मेरे
यारों, ज़रा सरका देना

लगता नहीं है डर रातों से
लेकिन हिम्मत रहे ये मुझको
लगता नहीं है डर रातों से
लेकिन हिम्मत रहे ये मुझको
जलता रहे कोई साथ मेरे
जलता रहे कोई साथ मेरे
दीपक वहाँ तुम जला देना
थोड़ा सा कफ़न चेहरे से मेरे
यारों, ज़रा सरका देना
घुट जाए कहीं ना दम मेरा
घुट जाए कहीं ना दम मेरा
इतना करम फ़रमा देना
थोड़ा सा कफ़न चेहरे से मेरे
यारों, ज़रा सरका देना
थोड़ा सा कफ़न चेहरे से मेरे
यारों, ज़रा सरका देना

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists