Kishore Kumar Hits

Jeet-Pritam - Mere Yaar Ki Shaadi Hai lyrics

Artist: Jeet-Pritam

album: Mere Yaar Ki Shaadi Hai


ढोलक में ताल है, पायल में छन-छन
होए, ढोलक में ताल है, पायल में छन-छन
घूँघट में गोरी है, सेहरे में साजन
जहाँ भी ये जाए, बहारे ही छाएँ
ये ख़ुशियाँ ही पाएँ, मेरे दिल ने दुआ दी है
मेरे यार की शादी है
मेरे यार की शादी है
ढोलक में ताल है, पायल में छन-छन
घूँघट में गोरी है, सेहरे में साजन
जहाँ भी ये जाए, बहारे ही छाएँ
ये ख़ुशियाँ ही पाएँ, मेरे दिल ने दुआ दी है
मेरे यार की शादी है
मेरे यार की शादी है
(मेरे यार की शादी है)
(मेरे यार की शादी है)

प्यार मिला, प्रीत मिली मेरे यार को
बड़ी प्यारी जीत मिली मेरे यार को
प्यार मिला, प्रीत मिली मेरे यार को
बड़ी प्यारी जीत मिली मेरे यार को
ख़ुश है जो दिल, मैंने महफ़िल
हो, ख़ुश है जो दिल, मैंने महफ़िल
गीतों से सजा दी है
मेरे यार की शादी है
मेरे यार की शादी है
(मेरे यार की शादी है)
(मेरे यार की शादी है)

हार नहीं, जीत नहीं, जहाँ प्यार है
जिसमें हार-जीत हों वो कहाँ प्यार है
हार नहीं, जीत नहीं, जहाँ प्यार है
जिसमें हार-जीत हों वो कहाँ प्यार है
लग जा गले, यार मेरे
अरे, लग जा गले, यार मेरे
मैंने दिल से सदा दी है
मेरे यार की शादी है
मेरे यार की शादी है
(मेरे यार की शादी है)
(मेरे यार की शादी है)

साथी, सखियाँ, बचपन का ये अंगना
गुड़िया, झूले, कोई भी तो होगा संग ना
छुपाऊँगी आँसू कैसे? भीगेंगे कंगना
साथी, सखियाँ, बचपन का ये अंगना
गुड़िया, झूले, कोई भी तो होगा संग ना
छुपाऊँगी आँसू कैसे? भीगेंगे कंगना
साथी, सखियाँ रे

साथी, सुन ले बोले जो ये अंगना
ये मन, जीवन प्यार के ही रंग में रंगना
हँस देगी तेरी चूड़ी, खनकेंगे कंगना
साथी, सुन ले रे

(मेरे यार की शादी है)
(मेरे यार की शादी है)
(मेरे यार की शादी है)
(मेरे यार की शादी है)

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists