Kishore Kumar Hits

Faridkot - Nuts lyrics

Artist: Faridkot

album: Phir Se


कलेजा खींच लूँगा हरामखोर
उठा-उठा के पटकूँगा
उठा-उठा के पटकूँगा
चीर दूँगा, फाड़ दूँगा साले
इसी वक्त ज़िंदा जलाता हूँ तुझे
ज़िंदा जलाएगा तू?
नहीं तो कसम गंगा मईया की
गज़ब टशन है नटवरलाल
आँखों में चश्में, gel वाले बाल
लाल shirt में लगते हो कमाल
चम-चम करती आपकी car
केले का छिलका खिड़की के बाहर
अंगूठी में हीरे हैं पर चार
सुनो! गुणी जनो
क्यूँ हो ऐसे खोए हुए?
पैसी की नकली चादर
ओढ़ के क्यूँ सोए हुए?
खोए हुए, सोए हुए
खोए हुए, सोए हुए
लेके सारे gadget यार
होके बैठे मालामाल
ना समझे ये माया का है जाल
ना करना जो आया प्यार
हारेगा तू हर एक बार
रह जाएगा फिर से तू कंगाल
सुनो! गुणी जनो
क्यूँ हो ऐसे खोए हुए?
पैसी की नकली चादर
ओढ़ के क्यूँ सोए हुए
खोए हुए, सोए हुए
खोए हुए, सोए हुए

बड़ी खजानी करनी हो गई
आके चले गए जो साल
जीत गए या हार गए
क्या बाल की उतरी खाल?
फँस गया बंदा
बिछ गया जो किस्मत का जाल
सेज-सजी है, लूट मची है हो रहा बवाल
घड़ी-घड़ी से उम्र बनी है
सीधी सी बात खेल खिला दो
मेरा गर्द और गलियारों में मैं
सुनो! गुणी जनो
क्यूँ हो ऐसे खोए हुए?
पैसी की नकली चादर
ओढ़ के क्यूँ सोए हुए?
खोए हुए (खोए हुए) सोए हुए (सोए हुए)
खोए हुए (खोए हुए) सोए हुए

नटवरलाल बुरे हैं हाल
नटवरलाल करे कमाल
नटवरलाल बुरे हैं हाल
नटवरलाल करे कमाल
नटवरलाल बुरे हैं हाल
नटवरलाल

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Ek

2016 · album

Similar artists