तुमने नहीं जाना, मेरा दिल ये दीवाना, हाय, कैसे हो गया पलकों की चादरें थी, तकिया ख़याली था, लेके सो गया तुमने नहीं जाना, मेरा दिल ये दीवाना, हाय, कैसे हो गया ख़्वाहिशों की मंज़िलों का रास्ता सवाली था, मैं तो खो गया ♪ हाँ, दिल के दरीचों में रोशनी तुम्हारी थी नज़रें उठाई तो नज़रें तुम्हारी थी Hmm, दिल के दरीचों में रोशनी तुम्हारी थी नज़रें उठाई तो नज़रें तुम्हारी थी कैसे हो गया, दिल ये खो गया बेबाक सी हँसी का दीवाना हो गया, हाँ चाहत की दीवारों का रंग तेरे गालों सा गुलाबी हो गया ऐसी बे-क़रारी और ऐसी ख़ुमारी का मैं तो हो गया तुमने नहीं जाना, मेरा दिल ये दीवाना, हाय, कैसे हो गया पलकों की चादरें थी, तकिया ख़याली था, लेके सो गया तुमने नहीं जाना, मेरा दिल ये दीवाना, हाय, कैसे हो गया ख़्वाहिशों की मंज़िलों का रास्ता सवाली था, मैं तो खो गया