Kishore Kumar Hits

Farah - Aa Rab Se Dua Mange lyrics

Artist: Farah

album: Do Qaidi


चिक चना वे चला चिक चना वे
चिक चना वे चला चिक चना वे
ओ हो
आ रब से दुआ मांगे
आ रब से दुआ मांगे
है प्यार खुदा अपना हम, अपना खुदा मांगे
हम अपना खुदा मांगे
हम अपना खुदा मांगे
हो, क्या इसके सिवा मांगे?
क्या इसके सिवा मांगे?
प्यार में कट जाये ये, उम्र दुआ मांगे
उम्र दुआ मांगे
हम अपना खुदा मांगे
चिक चना वे चला चिक चना वे
चिक चना वे चला चिक चना वे
INSTRUMENTAL
तुझसा मिले दिलदार तो सदके जावाँ मैं
तुझसा मिले दिलदार तो सदके जावाँ मैं
रोम सी ये दीवार तो सदके जावाँ मैं हो
ये इश्क का मारा है
ये इश्क का मारा है
जो प्यार की चाहत में
जन्मों से कवांरा है
जन्मों से कवांरा है
ये जन्मो से कवांरा है
ये रूप की मलिका है
ये रूप की मलिका है
सीप के सीने से जैसे, मोती ढलका है
जैसे मोती ढलका है, हो जैसे मोती ढलका है
चिक चना वे चला चिक चना वे
चिक चना वे चला चिक चना वे
INSTRUMENTAL
दिलवाला कब डोली लेकर आएगा?
दिलवाला कब डोली लेकर आएगा?
रूप का मोती अपने घर ले जाएगा हो
ये मेरी सहेली है
ये मेरी सहेली है
जो प्यार के रस्ते पर
बचपन से अकेली है
ये बचपन से अकेली है
ये बचपन से अकेली है
मेरा यार पुराना है
मेरा यार पुराना है
जो तेरी सहेली पर
बचपन से दीवाना है
बचपन से दीवाना है
ये बचपन से दीवाना है
चिक चना वे चला चिक चना वे
चिक चना वे चला चिक चना वे
INSTRUMENTAL
दिलवालों को दिलवालों की जीत हुई
दिलवालों को दिलवालों की जीत हुई
प्रीत नहीं है फिर भी इनकी ईद हुई हो
ओ दिन आये बहारों के
दिन आये बहारों के
मिल गए रब सदके, दिल बिछड़े यारों के
दिल बिछड़े यारों के
हो दिल बिछड़े यारों के
ओ दिन आये बहारों के
ओ दिन आये बहारों के
खिल गए फिर सजना ने, प्यार के मारों के
दिन आये बहारों के
हो दिन आये बहारों के
ओहो दिन आये बहारों के
ओ दिन आये बहारों के

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists