Kishore Kumar Hits

Farah - Hum Rahen Na Rahen lyrics

Artist: Farah

album: Do Qaidi


हम रहे ना रहे, ग़म ना करना कभी
ग़म ना करना कभी
हम रहे ना रहे, ग़म ना करना कभी
मौत के साये से तुम ना डरना कभी
आओ ले ले कसम, मिलके वादा करें
फ़र्ज़ के वास्ते हम जियें और मरे
हम जियें और मरे
कैसी भी हो मुश्किल हो माँ
कैसी भी हो मुश्किल हो माँ
तुम ना घबराना, माँ तुम ना घबराना
माँ तुम ना घबराना
हँसते जाना, तुम गाते जाना
हँसते जाना, तुम गाते जाना
ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना
काँटों पे चलना, शोलों में जलना
ज़ुल्मों के तूफ़ानों से टकराते जाना
हँसते जाना (हँसते जाना)
गाते जाना (गाते जाना)
ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना
हँसते जाना

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists