Kishore Kumar Hits

Farah - Yeh Chali Woh Chali lyrics

Artist: Farah

album: Do Qaidi


चिक-मक, चिक-चिक ले जाना
(ले के मेरा दिल भाग ना जाना)
(चिक-मक, चिक-चिक ले जाना)
(ले के मेरा दिल भाग ना जाना)
(ओ बाबा, रे बाबा, ओ मामा, रे मामा)
(ओ बाबा, रे बाबा, ओ मामा, रे मामा)
ये चली, वो चली, चुरा के ले चली
दिल मेरा चुटकी बजा के ले चली
हाँ, ये चली, वो चली, चुरा के ले चली
दिल मेरा चुटकी बजा के ले चली
देखो, ज़ालिम, नहीं काँच का टुकड़ा
दिल तो है मेरा एक हीरा असली
हाँ, ये चला, वो चला, चुरा के ले चला
दिल मेरा चुटकी बजा के ले चला
जुल्मी मसल के कहीं फेंक ना देना
नाज़ुक है, जैसे ये गुलाब की कली
ए, ये चली, वो चली, चुरा के ले चली (हाँ)
ये चला, वो चला, चुरा के ले चला

तेरे हीरे-मोती मुझे दरकार नहीं
एक बार तो क्या, १०० बार नहीं
हाँ, तेरे हीरे-मोती मुझे दरकार नहीं
एक बार तो क्या, १०० बार नहीं
दिल है, बदल ना, आजा बदल ले
प्यार का ये सौदा आपस में कर ले
नहीं मंजूर तो ये ले मैं चली
ये चला, वो चला, चुरा के ले चला
दिल मेरा चुटकी बजा के ले चला

ए, रुक, रुक, रुक, मैं सोच लूँ जरा, हाँ-हाँ-हाँ
प्यार का ये सौदा है खोटा या खरा
ए, रुक, रुक, रुक, मैं सोच लूँ जरा, हाँ-हाँ-हाँ
प्यार का ये सौदा है खोटा या खरा
गोरी, तेरी बातें हैं सुहागरातें
खाली बातों में, baby, है क्या धरा?
मिलती हैं तेरे जैसी गली-गली
ये चली, वो चली, चुरा के ले चली (हाँ)
दिल मेरा चुटकी बजा के ले चली

हो, कोई hotel में मिले या कोई motor में चले
तू सचमुच मुझे भा गया रे, पगले
हो, कोई hotel में मिले या कोई motor में चले
तू सचमुच मुझे भा गया रे, पगले
दोनों एक दूजे को ऐसे मिले हैं
जैसे के एक ही साँचे में ढले हैं
अच्छे-अच्छों की यहाँ दाल ना गली
ए, ये चली, वो चली, चुरा के ले चली (हाँ)
दिल मेरा चुटकी बजा के ले चली
देखो, ज़ालिम, नहीं काँच का टुकड़ा
दिल तो है मेरा एक हीरा असली
हाँ, ये चला, वो चला, चुरा के ले चला
दिल मेरा चुटकी बजा के ले चला
जुल्मी मसल के कहीं फेंक ना देना
नाज़ुक है, जैसे ये गुलाब की कली
ये चली, वो चली, चुरा के ले चली (हाँ)
ये चला, वो चला, चुरा के ले चला

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists