Kishore Kumar Hits

Alisha Chinai - Sona lyrics

Artist: Alisha Chinai

album: Bombay Girl


जी ना सकेंगे तेरे बिना
मर जाएँगे तेरे बिना
सोना, सोना, मेरा सोना

सोना, सोना, मेरा सोना
दिल मेरा नहीं खोना
खो गया फिर ना रोना
दिल मेरा नहीं खोना
सोना, सोना, मेरा सोना
रूठ के ओ, सनम जाएगा तू कहाँ?
प्यार की राह से आएगा फिर यहाँ
रोक ले तू कदम, मुड़ के देख ज़रा
तेरे पीछे हैं हम छोड़ कर ये जहाँ
कैसे रहूँगी तुझसे जुदा?
चाहूँगी तुझको मैं तो सदा
सोना, सोना, मेरा सोना
दिल मेरा नहीं खोना
खो गया फिर ना रोना
दिल मेरा नहीं खोना
सोना, सोना, मेरा सोना

तोड़ के दिल मेरा तू चला बेवफ़ा
दो घड़ी ही सही कर ले मुझसे वफ़ा
तू बता दे ज़रा क्या है मेरी ख़ता?
क्यूँ है रूठा हुआ? क्यूँ है मुझसे ख़फ़ा
कोई नहीं है तेरे सिवा
तू ही तो मेरा जान-ए-वफ़ा
सोना, सोना, मेरा सोना
दिल मेरा नहीं खोना
सोना, सोना, मेरा सोना
दिल मेरा नहीं खोना
खो गया फिर ना रोना
दिल मेरा नहीं खोना
सोना, सोना, मेरा सोना
दिल मेरा नहीं खोना
सोना, सोना, मेरा सोना

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists