Kishore Kumar Hits

Javed Bashir - O' Rangrez - Live lyrics

Artist: Javed Bashir

album: Javed Bashir Live at TriVision Studios


ओ, रंगरेज़
ओ, रंगरेज़, तेरे रंग दरिया में
ओ, रंगरेज़, तेरे रंग दरिया में
डूबना है बस तेरा बन के
हाय, नहीं रहना दूजा बन के
एक भी साँस अलग नहीं लेनी
एक भी साँस अलग नहीं लेनी
खेंच लेना प्राण इस तन के
हाय, नहीं रहना दूजा बन के
अपने ही रंग से मुझ को रंग दे
धीमे-धीमे रंग में मुझ को रंग दे
सौंधे-सौंधे रंग में मुझ को रंग दे
रंग दे ना, रंग दे ना, रंग दे ना
माला में आ तुझ को पिरो लूँ
तुझे पहनूँ, सजन
होंठों में आ, सरगम सा बोलूँ
तुझे रट लूँ, सजन
सजन, टीस मेरी पीस दे
मुझमें ही घुल जा, मिल जा
मिल जा, सजना
पिघल के मिल जा, मिल जा
अपने ही रंग में, हो
अपने ही रंग में मुझ को रंग दे
धीमे-धीमे रंग में मुझ को रंग दे
सौंधे-सौंधे रंग में मुझ को रंग दे
रंग दे ना, रंग दे ना, रंग दे ना
अपने ही रंग में मुझ को रंग दे
धीमे-धीमे रंग में मुझ को रंग दे
सौंधे-सौंधे रंग में मुझ को रंग दे
रंग दे ना, रंग दे ना, रंग दे ना

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists