Kishore Kumar Hits

Wadali Brothers - Tere Ishq Mein lyrics

Artist: Wadali Brothers

album: Tu Mane Ya Na Mane


तेरे इश्क़ में, हाए, तेरे इश्क़ में
तेरे इश्क़ में, हाए, तेरे इश्क़ में
राख़ से रूखी, कोयले से काली
रात कटे ना हिज्राँ वाली
तेरे इश्क़ में, हाए, तेरे इश्क़ में
राख़ से रूखी, कोयले से काली
रात कटे ना हिज्राँ वाली
तेरे इश्क़ में, हाए-हाए
तेरे इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
तेरे इश्क़ में, तेरे इश्क़ में

तेरी जुस्तजू करते रहे, मरते रहे तेरे इश्क़ में
तेरे रू-ब-रू बैठे हुए, मरते रहे तेरे इश्क़ में
तेरे रू-ब-रू, तेरी जुस्तजू
तेरे इश्क़ में, हाए, तेरे इश्क़ में
बादल धुने, मौसम बुने
सदियाँ गिनीं, लमहें चुने
लमहें चुने, मौसम बुने
कुछ गर्म थे, कुछ गुनगुने
तेरे इश्क़ में बादल धुने, मौसम बुने
तेरे इश्क़ में, तेरे इश्क़ में, हाए-हाए
तेरे इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
तेरे इश्क़ में, तेरे इश्क़ में

तेरे इश्क़ में तनहाइयाँ-तनहाइयाँ
तेरे इश्क़ में हमने बहुत बहलाइया तनहाइयाँ
तेरे इश्क़ में रूसे कभी मनवाइया
तनहाइयाँ तेरे इश्क़ में
मुझे टोह कर कोई दिन गया
मुझे छेड़ कर कोई शब गई
मैंने रख ली सारी आहटें
कब आयी थी? शब कब गई?
तेरे इश्क़ में कब दिन गया? शब कब गई?
तेरे इश्क़ में, तेरे इश्क़ में, हाए-हाए
हाए रे, तेरे इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
तेरे इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
राख़ से रूखी, कोयले से काली
रात कटे ना हिज्राँ वाली
दिल सूफ़ी ये था
हम चल दिए, जहाँ ले चला
तेरे इश्क़ में हम चल दिए
तेरे इश्क़ में, हाए, तेरे इश्क़ में
मैं आसमाँ, मैं ही ज़मीं
गीली ज़मीं, सीली ज़मीं
जब लब जले पी ली ज़मीं
गीली ज़मीं तेरे इश्क़ में

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists