भीगी नहीं आँखें भी ज़माने से
है ज़िंदगी इसी बहाने से
भीगी नहीं आँखें भी ज़माने से
है ज़िंदगी इसी बहाने से
सीली-सीली बारिश आ के तू भर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
सहरा-सहरा हूँ मैं, जल-थल तू कर दे
ये आँखें बादल, ये आँखें बादल
हो, मेरे जुगनू वो सारे, मेरी धूप, मेरे तारे
जाने कौनसी गली में छूटे, हुए गुम कहाँ पे
दीवारें हैं लाखों, ना कोई दरवाज़ा
साँसों के आने का रस्ता तो बतला जा
ठहरा-ठहरा है दिल, बेक़ल तू कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
सहरा-सहरा हूँ मैं, जल-थल तू कर दे
मेरी छत पे ना आया कोई चाँदनी का साया
मेरी रातों से बच के निकले नींदों के ज़ख़ीरे
हो, मेरी छत पे ना आया कोई चाँदनी का साया
मेरी रातों से बच के निकले नींदों के ज़ख़ीरे
ना कोई रहबर है, ना कोई रहज़न है
अपने ही आँसू हैं, अपना ही दामन है
ख़ाली-ख़ाली शामें, हलचल तू भर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
सहरा-सहरा हूँ मैं, जल-थल तू कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल, बादल
Поcмотреть все песни артиста