Kishore Kumar Hits

Suzonn - Woh Purana Pyar lyrics

Artist: Suzonn

album: Woh Purana Pyar


बस यूँ ही याद आया वो
मासूम सा इज़हार
बस यूँ ही याद आया वो
उलझा सा इक़रार
बेवकूफ़ ये दिल था तुझपे निसार
याद है मुझको वो पुराना प्यार

था बेपरवाह, थोड़ा नादाँ
किए जो तुझसे वादे हज़ार
तेरी बातों पे दिल था क़ुर्बां
मुस्कुराहट मे ज़रा
तेरी शिरकत से था मिलता क़रार
याद है मुझको वो पुराना...
प्यार रह गया जो वहीं पे
तू भी मिट गया है ज़हन से
बीते पल को आज है छीना वक़्त ने
धुँधले पड़ रहे हैं जो यादें
मुरझाने लगे अब वो लम्हे
गुम होने लगे हैं वो कल के हमाक़तें
बस यूँ ही याद आया वो पुराना...

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists