Kishore Kumar Hits

Deepak Rathore Project - Tuta Pull Wahan lyrics

Artist: Deepak Rathore Project

album: Tuta Pull Wahan


भूल के रस्ते सारे
बैठे दिल के बेचारे
जो तू हमें ना पुकारे
मुश्किल मिलते किनारे
नदिया बारिश तुझसे होती थी
सूखे बादल तू ही भिगोती थी
वो तितली जिसने बाँहें चूमी थी
वो मिट्टी की गुल्लक जो टूटी थी
कहती फिर से, "तू घर आजा
तू घर आजा, मेरे यार, मेरे यार"
टूटा है पुल वहाँ
तू मेरे पास आजा, मेरे यार
धुँधला सा लगे जहाँ
तू आ के धूप बन जा, मेरे यार

सर्दी भी थी शर्माई
तू नीले suit में आई
फिर नज़रें जो मिलाई
हाय, इस दिल की थी तबाही
देखा नहीं तुझे अरसों से
बात नहीं अब बरसों से
खोए हुए तेरे चर्चों से है कहाँ?
पहाड़ों में मेरा बसेरा है
गले में ये muffler तेरा है
आ के तू इसको आधा ओढ़ जा
नदिया बारिश तुझसे होती थी
सूखे बादल तू ही भिगोती थी
तितली जिसने बाँहें चूमी थी
वो मिट्टी की गुल्लक जो टूटी थी
कहती फिर से, "तू घर आजा
तू घर आजा, मेरे यार, मेरे यार"
टूटा है पुल वहाँ
तू मेरे पास आजा, मेरे यार
धुँधला सा लगे जहाँ
तू आ के धूप बन जा, मेरे यार

जिस राह तू आए, वो तू भूलती जाए
जो तू आए, फिर ना जाए
जिस राह तू आए, वो तू भूलती जाए
वहाँ पत्ते गिर जाएँ, बारिश हो जाए
जिस राह तू आए, वो तू भूलती जाए
वहाँ पत्ते गिर जाएँ, बारिश हो जाए

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists