कहीं खो गया इन आँखों में बिखरा हुआ सा आसमाँ अब चल पड़ा इन राहों पे मैं बेख़बर और बेवजह ना कोई मेरे साथ है, बस ख़ाबों का एक क़ाफ़िला जो साथ दो तो थाम लूँ, ऐ हमसफ़र, ऐ पासबाँ ख़्वाबीदा ज़िंदगी थी, ये किसके नाम है? जो साथ दो तो साथ हूँ, जो ना दो तो माफ़ है अलविदा, शुक्रिया, जो पल भर पास थे फिर आऊँगा मिलने मैं तुम जो ख़ास थे ♪ (हे भगवान, three, two, one) भूली-बिसरी बातों को दिल से ना लगाना याद जो मैं आऊँ ये गीत गुनगुनाना और सारी बातें जो पुरानी, तेरी-मेरी ये कहानी हाँ, उसको भी सुनाना, ये गीत गुनगुनाना महफ़ूज़ हो तेरे दिल में भी हाँ, पल भर की ये दास्ताँ मैं जो जा रहा या ना रहा मेरी मंज़िल का क्या पता ख़ामोशियाँ, तेरी सिसकियाँ और प्यार का ये फ़लसफ़ा तू हो ना हो, जो ना भी हो रहेंगी यादें तेरी हर जगह ख़्वाबीदा ज़िंदगी थी, ये किसके नाम है? जो साथ दो तो साथ हूँ, जो ना दो तो माफ़ है अलविदा, शुक्रिया, जो पल भर पास थे फिर आऊँगा मिलने मैं तुम जो ख़ास थे