आ भी जा, दिल चैन ना पाए, hmm
आ भी जा, मुझे नींद ना आए, hmm
दो क़दम भी दूर लगे है
लापता है तेरे निशाँ
रात, दिन भर कैसी ख़लिश है
आहटें ख़ामोश यहाँ
अधूरे हम, अधूरे तुम
अधूरे यहाँ, आओ ना
ना जानूँ मैं, ना जाने तू
अधूरे यहाँ, आओ ना
दूर हुई, मजबूर हुई मैं
कहती रही, ना तुमने सुना
तुम ना बदले, राहें हैं बदली
इंतज़ार करूँ मैं सदा
आ भी जा, दिल चैन ना पाए
Umm, आ भी जा, मुझे नींद ना आए
अधूरे हम, अधूरे तुम
अधूरे यहाँ, आओ ना
ना जानूँ मैं, ना जाने तू
अधूरे यहाँ, आओ ना
अधूरे हम, अधूरे तुम
अधूरे यहाँ, आओ ना
ना जानूँ मैं, ना जाने तू
अधूरे यहाँ, आओ ना
♪
दुनिया सारी भूल गया मैं
याद रही बस तेरी यहाँ
क्यूँ ज़रूरी दूरी हुई है
चाहूँ, कर न पाऊँ बयाँ
अधूरे हम, अधूरे तुम
अधूरे यहाँ, आओ ना
ना जानूँ मैं, ना जाने तू
अधूरे यहाँ, आओ ना
दूर हुई, मजबूर हुई मैं
कहती रही, ना तुमने सुना
रात, दिन भर कैसी ख़लिश है
आहटें ख़ामोश यहाँ
आ भी जा, दिल चैन ना पाए
आ भी जा, मुझे नींद ना आए
अधूरे हम, अधूरे तुम
अधूरे यहाँ, आओ ना
ना जानूँ मैं, ना जाने तू
अधूरे यहाँ, आओ ना
अधूरे हम, अधूरे तुम
अधूरे यहाँ, आओ ना
ना जानूँ मैं, ना जाने तू
अधूरे यहाँ, आओ ना
आओ ना
Поcмотреть все песни артиста