Kishore Kumar Hits

Anand - Seene Se Lagalu Main (Duet) lyrics

Artist: Anand

album: Jeevan Ki Shatranj


सीने से लगा लूँ मैं, तुझे साँसों में छुपा लूँ मैं
सीने से लगा लूँ मैं, तुझे साँसों में छुपा लूँ मैं
मेरी जान तू रूठे अगर तुझ को मना लूँ मैं
सीने से लगा लूँ मैं, तुझे साँसों में छुपा लूँ मैं
मेरी जान तू रूठे अगर तुझ को मना लूँ मैं
सीने से लगा लूँ मैं...

तुझ को उठा लूँ मैं ममता की बाँहों में
रहता है तू हर पल मेरी निगाहों में
तुझ को उठा लूँ मैं ममता की बाँहों में
रहता है तू हरपल मेरी निगाहों में
मुझे बड़ा प्यारा लगे, आँखों का तू तारा लगे
मेरे लाल तू आजा यहाँ, दिल में बसा लूँ मैं
सीने से लगा लूँ मैं, तुझे साँसों में छुपा लूँ मैं
सीने से लगा लूँ मैं, तुझे साँसों में छुपा लूँ मैं
ओ, मेरी जान तू रूठे अगर तुझ को मना लूँ मैं
सीने से लगा लूँ मैं...

तूने मुझे मेरा बचपन दिखाया है
मैंने तुझे हँस के जीना सिखाया है
तूने मुझे मेरा बचपन दिखाया है
मैंने तुझे हँस के जीना सिखाया है
आँसू कभी खोना नहीं, देखो कभी रोना नहीं
दे दूँ तुझे ख़ुशियाँ सभी, तेरे ग़म चुरा लूँ मैं
सीने से लगा लूँ मैं, तुझे साँसों में छुपा लूँ मैं
सीने से लगा लूँ मैं, तुझे साँसों में छुपा लूँ मैं
मेरी जान तू रूठे अगर तुझ को मना लूँ मैं
सीने से लगा लूँ मैं...

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists