Kishore Kumar Hits

Anand - Ek Haseena Lakh Deewane lyrics

Artist: Anand

album: Jeevan Ki Shatranj


एक हसीना, लाख दीवाने
सब के लबों पे मेरे फ़साने

एक हसीना, लाख दीवाने
सब के लबों पे मेरे फ़साने
एक हसीना, लाख दीवाने
सब के लबों पे मेरे फ़साने
गुल से गुलिस्तान हुई, जब से जवान हुई
लोगों की जान हुई, तौबा मेरी
एक हसीना, लाख दीवाने
सब के लबों पे मेरे फ़साने
गुल से गुलिस्तान हुई, जब से जवान हुई
लोगों की जान हुई, तौबा मेरी
(तौबा मेरी, तौबा मेरी)

सब काटे मेरी गलियों का फेरा
अरे, सब काटे मेरी गलियों का फेरा
दुश्मन बना है ये हुस्न मेरा
कोई मुझे प्यार करे, करे, करे
कोई मुझे राहों में रोके
कोई इक़रार करे, करे, करे
कोई मुझे बाँहों मे रोके
ख़ुद को बचाऊँ कैसे भला?
नज़रें चुराऊँ कैसे भला?
कोई बताए ना, तौबा मेरी
(तौबा मेरी, hey, तौबा मेरी)
एक हसीना, लाख दीवाने
सब के लबों पे मेरे फ़साने
गुल से गुलिस्तान हुई, जब से जवान हुई
लोगों की जान हुई, तौबा मेरी
(तौबा मेरी, हो, तौबा मेरी)

रब्बा, किसे दूँ दिल की निशानी?
रब्बा, किसे दूँ दिल की निशानी?
किस पे लुटाऊँ ये ज़िंदगानी?
देखो मेरी जान फँसी, फँसी, फँसी
जाऊँ, कहाँ बच के मैं जाऊँ?
सोच के आए हँसी, हँसी, हँसी
हाल-ए-दिल किस को सुनाऊँ?
ये बेक़रारी, मेरे सनम
चढ़ती ख़ुमारी, मेरे सनम
कोई मिटाए ना, तौबा मेरी
(तौबा मेरी, हो, तौबा मेरी)
एक हसीना, लाख दीवाने
सब के लबों पे मेरे फ़साने
एक हसीना, लाख दीवाने
सब के लबों पे मेरे फ़साने
गुल से गुलिस्तान हुई, जब से जवान हुई
लोगों की जान हुई, तौबा मेरी
(तौबा मेरी, hey, तौबा मेरी)

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists