Kishore Kumar Hits

Anand - Logon Mano Tum Mano lyrics

Artist: Anand

album: Sachcha Pyar


लोगों मानो, तुम मानो कहना मेरा
लोगों मानो, तुम मानो कहना मेरा
अरे, लोगों मानो, तुम मानो कहना मेरा
जीते-जी मरना नहीं
देखो तुम प्यार करना नहीं
Hey, जीते-जी मरना नहीं
देखो तुम प्यार करना नहीं
आओ, ये प्यार की कहानी सुना दूँ
लोगों मानो, तुम मानो कहना मेरा
अरे, लोगों मानो, तुम मानो कहना मेरा

लैला ने मजनू से प्यार किया था
उसपे दिल-ओ-जाँ निसार किया था
(लैला ने मजनू से प्यार किया था)
(उसपे दिल-ओ-जाँ निसार किया था)
पूछो ज़रा, क्या उसको मिला?
सारी उमर इंतज़ार किया था
पूछो ज़रा, क्या उसको मिला?
(सारी उमर इंतज़ार किया था)
दुनिया में देखो दिल ना लगाना, आहें ना तुम भरना
लोगों मानो, तुम मानो कहना मेरा
अरे, लोगों मानो, तुम मानो कहना मेरा

देंगी कभी ये प्यार में धोखा
इनको कभी ना करना भरोसा, हाँ

धन-दौलत सब लूटेगी, चैन से ना जीने देगी
हमसफ़र बनके ये राह में छोड़ दे
क्या पता? कब, कहाँ दिल मेरा तोड़ दे
यारों, हसीनों से दूर रहना, इनसे सदा डरना
लोगों मानो, तुम मानो कहना मेरा
लोगों मानो, तुम मानो कहना मेरा
जीते-जी मरना नहीं
देखो तुम प्यार करना नहीं
अरे, जीते-जी मरना नहीं
देखो तुम प्यार करना नहीं
आओ, ये प्यार की कहानी सुना दूँ
लोगों मानो, तुम मानो कहना मेरा
लोगों मानो, तुम मानो कहना मेरा

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists