Kishore Kumar Hits

Anand - Paan Ka Ek Beeda lyrics

Artist: Anand

album: Banarasi Babu


पान का एक बीड़ा खिला दो फिर
पान का एक बीड़ा खिला दो फिर
चाल देखो बनारसी बाबू की
(पान का एक बीड़ा खिला दो फिर)
(चाल देखो बनारसी बाबू की)
हाँ, इसमें थोड़ा सा...
हो, इसमें थोड़ा सा ज़र्दा मिला दो फिर
चाल देखो बनारसी बाबू की, हाँ
(पान का एक बड़ा खिला दो फिर)
(चाल देखो बनारसी बाबू की)
चाल देखो बनारसी बाबू की

होंठों के प्याले रसीले-रसीले
होंठों के प्याले...
हाय, होंठों के प्याले रसीले-रसीले
नैना तुम्हारे नशीले-नशीले

हो, गोरी, पतली कमर तुम हिला दो फिर
गोरी पतली कमर तुम हिला दो फिर
चाल देखो बनारसी बाबू की
(पान का एक बीड़ा खिला दो फिर)
(चाल देखो बनारसी बाबू की)
चाल देखो बनारसी बाबू की

अंदाज़ मेरा है सबसे निराला
अदाज़ मेरा है...
अदाज़ मेरा है सबसे निराला
बुद्धू ना समझो, मैं हूँ भोला-भाला

ज़रा गंगा का पानी पिला दो फिर
ज़रा गंगा का पानी पिला दो फिर
चाल देखो बनारसी बाबू की
(पान का एक बीड़ा खिला दो फिर)
(चाल देखो बनारसी बाबू की)
चाल देखो बनारसी बाबू की

मैं बिगड़े लोगों को रस्ते पे लाऊँ
मैं बिगड़े लोगों को...
मैं बिगड़े लोगों को रस्ते पे लाऊँ
मैं अच्छे-अच्छों के छक्के छुड़ाऊँ

हो, मेरे हाथों में बंबू दिला दो फिर
मेरे हाथों में बंबू दिला दो फिर
चाल देखो, ए, चाल देखो
हो, चाल देखो बनारसी बाबू की
हे, पान का एक बीड़ा खिला दो फिर
पान का एक बीड़ा खिला दो फिर
चाल देखो बनारसी बाबू की
(चाल देखो बनारसी बाबू की)
हो, इसमें थोड़ा सा...
इसमें थोड़ा सा ज़र्दा मिला दो फिर
चाल देखो, ए, चाल देखो
हो, चाल देखो बनारसी बाबू की, हाँ
(चाल देखो बनारसी बाबू की)
ए, चाल देखो बनारसी बाबू की
(चाल देखो बनारसी बाबू की)
ए, चाल देखो बनारसी बाबू की
चाल देखो बनारसी बाबू की
(जिया हो बनारसी भैया)

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists