Kishore Kumar Hits

Amit Roy Roy - Char Dino Ka - Unplugged lyrics

Artist: Amit Roy Roy

album: Char Dino Ka (Unplugged)


हर बेबसी में इस ज़िंदगी ने
तुझको ही चाहा, तुझको ही माँगा
जिन रास्तों से गुज़रा ये दिल था
मंज़िल मिली ना, प्यार ना पाया
हर बेबसी में इस ज़िंदगी ने
तुझको ही चाहा, तुझको ही माँगा
जिन रास्तों से गुज़रा ये दिल था
मंज़िल मिली ना, प्यार ना पाया
खुद को छुपा के राहों से गुज़रे
दिल को सँभाले, दिल को सँभाले
तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना
तेरे बिन जाँ मेरी जाए कहीं ना
कितने ज़माने बाद, ओ, रब्बा
याद तू आया, याद तू आया

खोया रहा मैं साँसों में अपने
आहट भी तेरी भूल गया मैं
कितना जिया हूँ, तन्हा रहा हूँ
इश्क़ तेरा भूल गया हूँ
खोया रहा मैं साँसों में अपने
आहट भी तेरी भूल गया मैं
कितना जिया हूँ, तन्हा रहा हूँ
इश्क़ तेरा भूल गया हूँ
उलझा रहा मैं इस ज़िंदगी में
दिल का दुहाई, दिल का दुहाई
तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना
तेरे बिन जाँ मेरी जाए कहीं ना
कितने ज़माने बाद, ओ, रब्बा
याद तू आया, याद तू आया
ਚਾਰ ਦਿਨਾਂ ਦਾ ਪਿਆਰ, ਓ, ਰੱਬਾ
लंबी जुदाई, लंबी जुदाई

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists