Kishore Kumar Hits

DIVINE - Shehnai lyrics

Artist: DIVINE

album: Punya Paap


Stunnah got me
हाँ
हाँ, हाँ
Gully Gang
ज़िंदगी मेरी शहनाई
हम बजे इन रास्तों में जैसे हम शहनाई
इस दर्द को तो सहना ही
पूरी ज़िंदगी बस दर्द, दर्द, दर्द हमने झेला ही
ज़िंदगी मेरी शहनाई
हम बजे इन रास्तों में जैसे हम शहनाई
इस दर्द को तो सहना ही
पूरी ज़िंदगी बस दर्द, दर्द, दर्द हमने झेला ही
हम बजे इन रास्तों में शहनाई
जहाँ प्यार वहाँ नफ़रत तो रहना ही
इन साँपों के बीच मुझको रहना नहीं
जो fame चाहते मुझको देना नहीं
काली रातें, आजकल ज़्यादा सोता नहीं
ये diss rappers mumma के sofa पे ही
Ah, Insta के fans इनके show पर नहीं
हम बजते, हम बज रहे, हाँ, sober नहीं
रोकर हम आते तब हँसने लगते
हँसकर हम जाते तब रोने लगते
Ah, पुण्य, पाप, हमपे दोनों ये जँचते
इंसान हैं, गलतियाँ होने लगते
ज़िंदगी मेरी शहनाई
हम बजे इन रास्तों में जैसे हम शहनाई
इस दर्द को तो सहना ही
पूरी ज़िंदगी बस दर्द, दर्द, दर्द हमने झेला ही
ज़िंदगी मेरी शहनाई
हम बजे इन रास्तों में जैसे हम शहनाई
इस दर्द को तो सहना ही
पूरी ज़िंदगी बस दर्द, दर्द, दर्द हमने झेला ही
शुक्रिया, पहले बहुत मैंने दुख जिया
जो भी किया मन से बाक़ी मैंने सुख दिया
मेरे दोस्त, मेरे headphones पे सुनने वाले GG के soldiers को शुक्रिया
अकेला पर लगता है army के साथ
सवेरा अब होता है studio से बाहर
Hustle से victory lap खड़ा किया मैंने Qutub Minar
ऐतिहासिक किताब, पन्ने पे, पन्ने पे, पन्ना भरा
Ah, गिर-गिर के फिर ही तो चढ़ने लगा
Rap के सिवाय मुझको मन नहीं लगा
ज़िंदगी मेरी शहनाई
हम बजे इन रास्तों में जैसे हम शहनाई
इस दर्द को तो सहना ही
पूरी ज़िंदगी बस दर्द, दर्द, दर्द हमने झेला ही
ज़िंदगी मेरी शहनाई
हम बजे इन रास्तों में जैसे हम शहनाई
इस दर्द को तो सहना ही
पूरी ज़िंदगी बस दर्द, दर्द, दर्द हमने झेला ही

Byrd (DIVINE)

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists