Kishore Kumar Hits

Darshan Raval - Dhol Bajaa lyrics

Artist: Darshan Raval

album: Hits Of Darshan Raval (Blue Family)


(Hey, hey, hey, hey)
(Hey, hey, hey, hey)
नाचूँगा ऐसे उड़ती पतंग जैसे झूमे हवओं के संग
ना मुझको रोको, ना मुझको टोको, मैं हूँ मस्ती में मस्त मलंग
(Hey!) ए, नाचूँगा ऐसे उड़ती पतंग जैसे झूमे हवओं के संग
ना मुझको रोको, ना मुझको टोको, मैं हूँ मस्ती में मस्त मलंग
मीठी बातों से, नीली आँखों से
मुझको खींचे है तू अपनी ओर
थोड़ा अतरंगी, थोड़ा सतरंगी
सारे मिलके मचाए ये शोर
ढोल बजा, ढोल बजा, ઢોલીડા ढोल बजा, नाचेंगे सारी रात हम
ढोल बजा, ढोल बजा, ઢોલીડા ढोल बजा, नाचेंगे सारी रात हम
गरबे की रात में, तू मेरे साथ में, रोके रुकेंगे ना हम
अरे, ढोल बजा, ढोल बजा, ઢોલીડા ढोल बजा, नाचेंगे सारी रात हम
गरबे की रात में, तू मेरे साथ में, रोके रुकेंगे ना हम
ए, बजा ढोल बजा, बजा ढोल बजा
बजा धम-धमा-धम, धम-धमा-धम ढोल बजा
नचा सबको नचा, आजा, सबको नचा
बजा धम-धमा-धम, धम-धमा-धम ढोल बजा

दिल की धड़कन मेरी तेज़ होने लगी, जब मुझे देख तू मुस्कुराई
मुझको लगता है, तूने मेरे नाम की अपनी हाथों में मेहँदी लगाई

सोचा ना था, तेरी बातों में आऊँगी, अब तो मैं भी फिसलने लगी हूँ
छोड़ कर सारी दुनिया की रस्में, पिया, मैं तेरी ओर चलने लगी हूँ
तेरे चेहरे को ढक रहा है दिल
जैसे चंदा को देखे चकोर
थोड़ा अतरंगी, थोड़ा सतरंगी
सारे मिलके मचाए ये शोर
ढोल बजा, ढोल बजा, ઢોલીડા ढोल बजा, नाचेंगे सारी रात हम
ढोल बजा, ढोल बजा, ઢોલીડા ढोल बजा, नाचेंगे सारी रात हम
गरबे की रात में, तू मेरे साथ में, रोके रुकेंगे ना हम
ए, बजा ढोल बजा, बजा ढोल बजा
बजा धम-धमा-धम, धम-धमा-धम ढोल बजा
नचा सबको नचा, आजा, सबको नचा
बजा धम-धमा-धम, धम-धमा-धम ढोल बजा

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists