कहता हूँ क्या, करता है क्या
दिल मेरा, मेरा ना रहा
है एक धुन सी हर जगह
बस जानाँ, जानाँ, जानाँ
ये नासमझ ना जाने कुछ तेरे सिवा
१०० दर्दों की एक दवा
बस जानाँ, जानाँ, जानाँ
(जानाँ, जानाँ, जानाँ)
के चुपके-चुपके तुझको देखा करता है ये
ना जाने कबसे जानाँ तुझपे मरता है ये
समझाया मैंने १०० दफ़ा तो बिगड़ गया
ਕਿ ਬੱਚੋ ਜੈਸੇ ਉਤੋਂ ਜ਼ਿਦ ਕਰਤਾ ਗਿ...
कहता हूँ क्या, करता है क्या
दिल मेरा, मेरा ना रहा
है एक धुन-सी हर जगह
बस जानाँ, जानाँ, जानाँ
ये नासमझ, ना समझे कुछ तेरे सिवा
१०० दर्दों की एक दवा
बस जानाँ, जानाँ, जानाँ
ये चोरी-चोरी तेरा पीछा करना
राहों में कहीं मिल गए तो डरना
मैं बैठा रहूँ उन जगहों पे जान-ए-जाँ
जहाँ से तेरा होता है गुज़रना
यही है फ़साना, फ़साना (फ़साना)
तेरा नाम लिखना अपने संग
लिखके फ़िर मिटाना, मिटाना (मिटाना)
फ़िर लिखना और मिटा के
कहता हूँ क्या, करता है क्या
दिल मेरा, मेरा ना रहा
है एक धुन सी हर जगह
बस जानाँ, जानाँ, जानाँ
ये नासमझ, ना समझे कुछ तेरे सिवा
१०० दर्दों की एक दवा
बस जानाँ, जानाँ, जानाँ
♪
(दर्दों की एक दवा)
(बस जानाँ, जानाँ, जानाँ)
Поcмотреть все песни артиста