Kishore Kumar Hits

Shrey Singhal - Khudaai lyrics

Artist: Shrey Singhal

album: Khudaai


हर लमहा, हर साँस में तेरे साथ रहूँ
ख़ाबों की जन्नत में तेरे पैग़ाम लिखूँ
तेरा सुकूँ, तेरा जुनूँ
चाहत के ही नाम लिखूँ
(नाम लिखूँ, नाम लिखूँ, नाम लिखूँ)
तू दर्द दे या जुदाई
रहमत दे या दे ख़ुदाई
साँसों में तेरी कमी है
जब से मुझे साँस आई

तू प्यार कर, दीदार कर
आवाज़ में ही क़रार कर
Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh, oh
बदला है मौसम सपनों के जैसे
मिलकर मुझे तू अपना कर दे, सनम
कि तू दर्द दे या जुदाई
रहमत दे या दे ख़ुदाई
साँसों में तेरी कमी है
जब से मुझे साँस आई

जी कर मुझे मिलता है क्या?
पा लूँ तुझे, हाँ, मेहरमा
दिल की दुआ कहती है क्या
"राहों में तेरी मुझको रहना सदा"
कि तू दर्द दे या जुदाई
रहमत दे या दे ख़ुदाई
साँसों में तेरी कमी है
जब से मुझे साँस आई, ओ-ओ
हर लमहा, हर साँस में तेरे साथ रहूँ
ख़ाबों की जन्नत में तेरे पैग़ाम लिखूँ
तेरा सुकूँ, तेरा जुनूँ
चाहत के ही नाम लिखूँ
(नाम लिखूँ, नाम लिखूँ, नाम लिखूँ)

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists