Kishore Kumar Hits

Krsna Solo - Teri Ho Jaun - Remix lyrics

Artist: Krsna Solo

album: Teri Ho Jaun (Remix)


खुशनसीब हो जाए वो
अपने ले तू जिसको
खुशनसीब हो जाए वो
अपने ले तू जिसको
होगा ना सारी दुनिया में कोई तेरे जैसा
देखा था जिसको ख्वाबों में तू है सच्ची वैसा
कैसे तुझको चाहे बिन रह पाऊँ!
जी करता कि अब मैं तेरी हो जाऊँ
जी करता कि अब मैं तेरी हो जाऊँ
एक ही ख्याल अब दिल में बस तेरी हो जाऊँ
तेरी हो जाऊँ
तेरी हो जाऊँ
तेरी हो जाऊँ
तुझसे हो सांझ सवेरा
इसके आगे कुछ ना चाहे
तेरा नाम ना छोड़ू
कहीं भी रह जाए राहें
तू बन जाना एक वो आईना
हो जिसमें मेरा चेहरा
हर पल जब तू पास आये
प्यार का रंग हो गहरा
जाने क्या-क्या ख्वाब और दिल में जगाऊँ!
एक ही ख्याल अब दिल में बस तेरी हो जाऊँ
तेरी हो जाऊँ
तेरी हो जाऊँ
तेरी हो जाऊँ
तुझसे जो मिले थे ना हम
जी रहे थे बस यूँ ही
बाहों में?? तू मुझको
कर दो सच ख्वाब ये भी
कैसे सब यूँ बदल से गया!
एक ही मुलाक़ात में
दिन में जुगनू चमके देखो
सूरज है रात में
खुद ही खुद को कितना और समझाऊँ
जी करता कि अब मैं तेरी हो जाऊँ
जी करता कि अब मैं तेरी हो जाऊँ
एक ही ख्याल अब दिल में बस तेरी हो जाऊँ
तेरी हो जाऊँ
तेरी हो जाऊँ
तेरी हो जाऊँ
(जी करता कि अब...)
(जी करता कि अब...)

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists